ad

Thursday, September 14, 2023

एक मिलन कृष्ण - सुदामा जैसा सलामत रहे दोस्ताना हमारा...सुदामा ने कृष्ण से की रामदेवरा में मुलाकात कलयुग में अनूठी दोस्ती की दिखी मिशालएक दोस्त लोकसभा का अध्यक्ष वही दूसरा रामदेवरा में लगाता है झाड़ूलोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मिले अपने दोस्त राजू सेइलाज का उठाया जिम्मा कृष्ण-सुदामा का मिलन देख भर आई आंखें


राजेश खोईवाल रामदेवरा,जैसलमेर राजस्थान टीवी न्यूज़ 
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने एक दिवसीय यात्रा प्रवास के दौरान मंगलवार को रामदेवरा पहुँचे। ऐसे में बाबा रामदेव समाधि समिति कार्यालय में झाड़ू पोछा व सफाई का काम करने वाले राजू (70) ने ओम बिरला को देखा तो समाधि समिति पदाधिकारी को अवगत करवाया कि वर्ष 1972 में मैं उनके साथ कक्षा 6 , 7 व 8 में नियमित रूप से कोटा में एक साथ पढ़ा हूं। समय व परिस्थितियों के कारण आगे पढ़ाई नहीं कर पाया ।लेकिन उनके साथ पढ़े गए पल मुझे आज भी याद है।आर्थिक रूप से कमजोर वह शारीरिक रूप से असक्षम होने के कारण कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त है। वह कैंसर जैसी लाईलाज बीमारी से भी जूझ रहा है। 
कार्यकर्ताओं ने जब इसकी सूचना ओम बिड़ला को दी तो उन्होंने राजू से मिलने की इच्छा जाहिर की और वे राजू से मिले इसके बाद उन्होंने राजू की कुशलक्षेम ली और उसके इलाज का जिम्मा उठाया इसके लिए उन्होंने रामदेवरा सरपंच को भी अवगत करवाया और राजू को दिल्ली भेजने की बात कही।
रामदेवरा प्रवास के दौरान उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से व्यक्तिगत मुलाकात की व उसे गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगा। वही दोनों ने पुराने दिनों को याद किया। इस पर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से मांग की कि वह कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त है ऐसे में उसका किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाया जाए व उसके लिए 2 समय के भोजन की व्यवस्था की जाए। ऐसे में उन्होंने अपने बचपन के साथी को आश्वस्त किया कि उसका इलाज उनके द्वारा करवाया जाएगा और उसे हर तरह की सहायता भी दी जाएगी। इस अवसर पर बाबा रामदेव समाधि समिति के गादीपति राव भोम सिंह तंवर व समस्त पदाधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे ।यह मौका कृष्ण के सुदामा से मिलने जैसा था जब दोनों साथी 50 साल के बाद एक दूसरे से गले मिले तो वहां खड़े अधिकारियों के साथ ही अन्य लोगो की आंखे भी भर आई 

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...