ad

Wednesday, September 13, 2023

सभापति हुई भूमाफियाओं पर मेहरबान नंदीशाला की भूमि में से दिया 30 फीट का रास्ता. गौपाल माहेश्वरी।

राजेश खोईवाल 
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) बिना विलंब नंदीशाला निर्माण करने की मांग को लेकर गौसेवक नगर परिषद के विरुद्ध 38 दिन से धरने पर अड़े है परंतु अब सभापति ने अब तक गौसेवकों से कोई सकारात्मक वार्ता नहीं की है गौसेवक गौपाल माहेश्वरी का कहना है कि सभापति जी मनमानी पुर्वक अपने पद का दुरूपयोग कर अपने चहेते लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सभी नियम कायदे ताक पर रखें हुए है और अपने पद के अहं में चूर है गौसेवकों द्वारा काफी प्रयासकर उक्त भुमि नंदीशाला निर्माण हेतु श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय से आवंटित करवायी है जिस पर बिना विलंब नंदीशाला निर्माण हेतु धरना लगाकर बैठने पर नंदीशाला निर्माण में सभापति ने बड़ी मुश्किल से रुचि दिखाई है परन्तु अब भी गौसेवकों की मांग पर कोई विचार नहीं कर अपनी निष्ठुरता का परिचय सभापति दे रहीं है। 
गौपाल माहेश्वरी ने आगे कहाँ कि गौसेवक सभापति का बंगला गाड़ी उसकी धन सम्पत्ति नहीं मांग रहे मात्र गौमाता की पुकार सुनने की बात कह रहे हैं। 
सभापति द्वारा नंदीशाला की भूमि के समीप अवैध काबिज लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए सभापति द्वारा उक्त नंदीशाला हेतु आवंटित भूमि में से 30 फीट का रास्ता छोड़कर , नंदीशाला की भुमि को संकुचित कर नंदीशाला की निवार का निर्माण किया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है नंदीशाला भुमि नहर के समीप है तथा रिकॉर्ड अनुसार उक्त भुमि के समीप कोई रास्ता मौजूद नहीं है सिर्फ नाली है परंतु भुमाफियाओं पर मेहरबान सभापति नंदीशाला की भुमि में से 30 फीट का लंबा रास्ता देकर भुमाफियाओं को संरक्षण देने पर आमादा है। 
गौशाला की भुमि से कब्जा छोड़ अपने पद की गरिमा रखें सभापति
गौसेवक सुरज गुर्जर ने कहाँ कि सभापति स्वयं को जनहितैषी मानती है तो सीलोर रोड़ की गौशाला की भुमि से शीघ्र कब्जा छोड़ राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करे जिस की पालना सभापति के राजनैतिक रसुकातों के चलते अब तक नहीं हो पा रही है और प्रशासन सभापति के दबाव में काम नहीं कर पा रहा। धरने पर बैठे गौसेवक सभापति से अपने लिए घर जमीन नहीं मांग रहे गौसेवक केवल दरदर भटकती गौमाता के लिए उचित आश्रय स्थल मांग रहे है, जिसका तत्काल समाधान करें नंदीशाला के नाम पर जनता की भावनाओं से नहीं खेले अन्यथा अंजाम ठीक नहीं होंगे धरने को संत घनश्याम दास, संत लक्षमण दास प्रदीप श्रीमाल प्रमोद शर्मा नाथूलाल सोनी ,व्यापार संघ के अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, विश्व हिन्दू परिषद के पुर्व अध्यक्ष नंदसिहं सोलंकी लक्ष्मीनारायण श्रृंगी पुरूषोत्तम श्रृंगी आदि समाजसेवियों का धरने पर समर्थन रहा, साथ ही गौसेवक व गौपाल गौ सेवा संस्थान बुंदी के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, सचिव गोपाल माहेश्वरी, उपाध्यक्ष रामबाबू श्रृंगी, कोषाध्यक्ष लोकतंत्र गुर्जर, प्रवक्ता भवानीशंकर, सुरज गुर्जर, एडवोकेट ओमप्रकाश मेघवाल, कौशल यादव, लखन गौतम, मनोज प्रजापत, बलराम मीणा, रामदत्त मेघवाल विपिन मीणा, दीनदयाल धाकड, अभिषेक गौतम,अनिल बैरवा, हंसराज यादव, राजेन्द्र सिंह भाटी, मांगीलाल मेघवाल, विक्रम बंजारा,अभिमांशु सिंह आदी धरने में शामिल हैं

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...