ad

Thursday, September 14, 2023

वैभव गहलोत ने कोटा से जयपुर जाते समय एडवोकेट राजकुमार माथुर के घर पहुंच की शिष्टाचार भेंट

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बून्दी- वैभव गहलोत राजकुमार माथुर गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला अध्यक्ष के घर पहुंचे। वैभव गहलोत ने यह शिष्टाचार भेंट बताई। और राजकुमार माथुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ गुजरे हुए क्षणों को वैभव गहलोत के साथ साझा कीए। माथुर ने वैभव गहलोत को एक क्रिकेट का बेट भी भेंट किया इस दौरान माथुर ने वैभव को अपने कार्यालय का निरीक्षण भी करवाया। और माथुर ने वैभव गहलोत से गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों से भी मिलवाया
वैभव गहलोत कोटा से जयपुर जाते हुए अपने परिवार के पारिवारिक मित्र राजकुमार माथुर के घर पहुंचे ओर माथुर के परिवार की कुक्षल क्षेम पूछी पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने यही कहा कि यह हमारे पारिवारिक सम्बन्ध है इसीलिए मैं यहां पर माथुर से मिलने आया हु। इस समय उन्होंने कोई राजनीतिक चर्चा नहीं की। सभापति मधु नुवाल ने भी माथुर के घर पहुंच कर कजली तीज मेले का निमंत्रण दिया। कुछ समय मिलने के बाद वेभव गहलोत जयपुर के लिए रवाना हो गये

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...