ad

Tuesday, September 19, 2023

रक्तदंतीका माताजी मंदिर में पुजारी पर हमला कर सोने चांदी के आभूषण लूट ले गए चोर,अलग-अलग टीम बनाकर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
ग्राम पंचायत सतुर रक्तदंतिका माताजी मंदिर पुजारी के अनुसार अर्ध रात्रि में सीढ़ी लगाकर मंदिर में घुसे आधा दर्जन से अधिक लुटेरो ने मंदिर में चद्दर ओढ़कर सो रहे पुजारीयो के हाथ पैर बांधकर बंधक बनाकर जानलेवा हमला कर सतुर माता जी मंदिर में से 5 से 6 किलो चांदी के छत्र वह 40 से 50 ग्राम सोने के आभूषण लूटकर ले गए
एक पुजारी ने लुटेरों का सामना करने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया
लुटेरे इतने शातिर थे कि जाते जाते पुजारीयो के हाथ पैर बंधे होने के बाद भी उनके मोबाइल तोड़ गए जिससे कि वह किसी को फोन कर मदद नहीं मांग सके
जैसे तैसे एक पुजारी ने गांव में पहुंचकर लोगों को जगाया एवं घटना की जानकारी दी सूचना पर हिंडोली पुलिस मौके पर पहुंची और
हमले में घायल तीनों पुजारी को सामान्य चिकित्सालय में बूंदी में भर्ती करवाया गया
जहां से राजू प्रजापत की हालत गंभीर होने पर कोटा रैफर किया गया है
2 पुजारियों का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है
मंदिर में पुजारीयो पर हमला कर लूट की वारदात की सूचना पर एक्शन में आया पुलिस प्रशासन। 
पुलिस अधीक्षक जय यादव, एडिशनल एसपी रामकुमार कस्वा हिंडोली उप अधीक्षक सज्जन सिंह बूंदी उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक हिंडोली थाना अधिकारी मनोज सिकरवार सदर थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज सहित मौके पर पहुंचा पुलिस अमले ने घटनास्थल का लिया जाएगा
आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फुटेज में संदिग्ध नजर आने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाई
रात में ही आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को पड़कर पूछताछ कर रही है पुलिस
अलग-अलग टीम बनाकर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
आधुनिक उपकरणों का सहारा लेकर पुलिस आईटी सेल भी अज्ञात चोरों की जानकारी जुटाने में लगा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...