ad

Monday, October 2, 2023

पूर्व मंत्री बाबूलाल वर्मा वभाजपा जिला प्रवक्ता अनिल जैन ने शहीद सीताराम को दी श्रद्धांजलि


राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) तालेड़ा उपखंड के जमीतपुरा निवासी आर्मी के जवान सीताराम बैरवा का 2 दिन पहले हार्ट अटैक से लखनऊ में निधन हो गया था सोमवार को शहीद सीताराम की पार्थिव देह को जमीतपुरा गांव में लाया गया ।
इस दौरान पूर्व मंत्री भाजपा नेता बाबूलाल वर्मा, भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया प्रभारी अनिल जैन तालेड़ा, भाजपा नेता नरेंद्र मीणा,के.पाटन के पूर्व मंडल अध्यक्ष बाबू सिंह जादौन सहित कई भाजपाइयों ने जमीतपुरा पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...