बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
नगर परिषद बूंदी द्वारा अयोध्या में होने वाली श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर बूंदी शहर के विभिन्न दरवाजों,चोराहों व मंदिरों पर विधुत सज्जा की जाएगी और बूंदी के चारभुजा नाथ मंदिर सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा व अहिंसा सर्किल पर एलइडी वॉल लगाकर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा इसी प्रकार 21 जनवरी दोपहर 1:00 बजे नगर परिषद गार्डन में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा । जिसमें बूंदी की मंडली द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ करवाया जाएगा बूंदी की आम जनता नगर परिषद कर्मचारी सभी को इस सुंदरकांड पाठ में आमंत्रित है लगभग 500 वर्षों के इंतजार के बाद अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे विश्व भर में देखा जाएगा और दीपावली पर्व की भांति मनाया जा रहा है इसी कड़ी में सभापति मधु नुवाल के द्वारा नगर परिषद बूंदी द्वारा के विभिन्न दरवाजा ऐतिहासिक इमारतें चौराहा पर आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है वह बूंदी की जनता को अयोध्या से सीधा प्रसारण दिखाने के लिए हर चौराहे परबड़ी-बड़ी एलइडी वॉल द्वारा सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा बूंदी जनता से अनुरोध है कि कार्यक्रम को भव्य बनाएं व दीपावली मनाए
No comments:
Post a Comment