ad

Wednesday, January 17, 2024

राजेश खोईवाल ने दुर्घटना में गंभीर घायल गणेश गुर्जर व हरीश धाकड़ को समय पर चिकित्सालय पहुंचाकर बचाया जीवन थोड़ी देर और हो जाती तो जा सकती थी घायलों की जान

राजेश खोईवाल बूंदी, (राजस्थान टीवी न्यूज़) भाजपा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने बताया की यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का स्वागत करने के लिए छतरपुरा बालाजी के मंदिर के सामने में हाईवे पर खड़े थे तभी भाजपा कार्यकर्ताओं को जोरदार गाड़ियों के टकराने की जोरदार आवाज आई मौके पर दौड़ कर पहुंचे तो 2 मोटरसाइकल टकराने से हरीश धाकड़ व गणेश गुर्जर को सड़क पर बेसुध घायल होकर पड़े देखते ही दौड़ पड़े राजेश खोईवाल जीतू हाडा अंकुर गौतम विनोद शर्मा,पुर्व सभापति महावीर मोदी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने सड़क पर आवागमन रुकवाया नहीं तो पीछे से आ रहे चौपहिया वाहन घायलों को कुचल देते घायल हरीश धाकड़ मोटरसाइकिल के नीचे मरणासन्न हालत में दबा हुआ था
व गणेश गुर्जर भी बीच सड़क पर गंभीर घायल होकर बीच सड़क पर पड़ा हुआ था
जिसको राजेश खोईवाल जीतू हाडा किट्टू सैनी विनोद शर्मा ने अंकुर की कार में उठाकर डाला व राजेश खोईवाल व गोलू पायलेट द्वारा घायलों को कार में लेटाकर जिला चिकित्सालय लेकर आए जहा पर कार से उतार कर राजेश खोईवाल व सूरज राठौर ने घायलों को अपनी गोद में उठा उठाकर ट्रॉमा वार्ड में लेकर गए जहा पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान पाया की घायल हरीश की बीपी 60 रह गई थी अगर थोड़ी देर और हो जाती तो मौके पर ही जा सकती थी मरीज हरीश की जान समय रहते चिकित्सालय लाने के बाद प्राथमिक उपचार कर गंभीर घायल हरीश धाकड़ व गणेश गुर्जर को कोटा रैफर किया जहा पर दोनो घायलों का उपचार जारी है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...