बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) सोमवार को देश भर विभिन्न नामों और त्योहारों के नाम से मनाई जाने वाली मकर सक्रांति के महा पर्व पर सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा वुमन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड के संयुक्त तत्वाधान में अजय आहूजा नगर स्थित उड़िया बस्ती में बच्चों और वृद्धों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय परिपेक्ष में मकर सक्रांति पर्व के उपलक्ष में तिल के लड्डू, कम्बल और बच्चों को भगवान राम के नाम पतंगे दी गयी । ट्रस्टी डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की सर्वप्रथम ट्रस्ट की सदस्य गरिमा भटनागर, नीतू मेहता, ज्योति भदोरिया, रीना खंडेलवाल, सोनी नेहलानी,गौरव भटनागर ने बच्चों को बताया की मकर सक्रांति के दिन से ही सूर्य की गति दक्षिण से उत्तर दिशा की और प्रारंभ हो जाती है इसीलिए इसे उत्तरायण भी कहते है और इसी दिन से सर्दी भी धीरे धीरे जाने लगती है । इसके बाद वहां उपस्थित वृद्धों को कम्बल वितरित किये । डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की बच्चों को बताया की इस साल की मकर सक्रांति विशेष इसलिए है क्योंकि इस साल सूर्य की दिशा परिवर्तन के साथ ही 550 सालों से भी कई वर्षों तक अपने स्थान से दूर रहे भगवान राम, जिन्हें अपने स्थान पर विराजित होने से पूर्व 135 वर्षों की कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी उन्ही राम जी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को अयोध्या के मंदिर में होगी जिससे सम्बंधित कार्यक्रमों की श्रंखलायें मकर सक्रांति से ही शुरू हो रही है । इस मौके पर बच्चों को राम नाम के गीत गवाए गए और 100 ऐसी पतंगें बाटी गई जिन पर हाथों से भगवान श्री राम के नारे जैसे मुझ में राम तुझ में राम जय श्री राम जय श्री राम,एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, चलो अयोध्या, जगत के राम, सबके साथ सीता राम का हाथ, पतंगे दी गयी ताकि जब भी वे पतंगे आसमान में उड़ेगी तो भगवान का नाम आसमान में लहराएगा और काटने के बाद भी लोगों की जुबान पर राम का नाम लायेगा, पतेंगे यह सन्देश भी देंगी की राम सबके है जिसमें कोई भेद भाव नहीं करे क्योंकि एक आदर्श पुरुषत्व के प्रतीक राम जी ने भी अपने जीवन में कभी जाति, वर्ण, ऊँच-नीच के आधार पर भेद-भाव नहीं किया
ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment