ad

Saturday, January 20, 2024

डीजे भी बजेगा और आतिशबाजी भी होगीप्रशासन रामभक्तो की खुशियों में दखलअंदाजी नहीं करे : डोगरा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) भाजपा के पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि 22 जनवरी को लेकर देश भर में खुशी का माहौल है। अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लोग अपने अपने तरीके से खुशी मनायेंगे। मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि डोगरा ने कहा कि इस दिन लोग घरो में दीपक जलायें, बैण्ड बजाये या डीजे बजाये, आतिशबाजी चलाये उन्हें खुशी मनाने का पूरा हक है। उन्होंने कहा कि बून्दी एसपी डीजे पर रोक लगाकर लोगों के खुशियां मनाने में टांग अड़ा रहे है जिससे जनता बेहद नाराज है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि वो लोगों की खुशियों में दखलअंदाजी नहीं करे। उन्होंने टकराव की स्थिति को टालने के लिए इस निर्णय को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि या तो प्रशासन हमें डीजे की अनुमति दे या हमे गिरफ्तार करे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...