ad

Wednesday, March 20, 2024

अवैध देशी शराब के साथ आरोपीमहावीर व प्रधान गिरफ्तार278 पव्वे बूंदी बरामदकर बिक्री राशी 400 जप्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 
बूंदी। जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी
हनुमान प्रसाद द्वारा आगामी लोकसभा
आम चुनाव 2024 के मध्यजनर
आदर्श आचार संहिता एवं अपराध
नियंत्रण के निर्देशो की पालना में
अति. पुलिस अधीक्षक बून्दी उमा
शर्मा के मार्गदर्शन व घनश्याम
वृताधिकारी वृत हिण्डोली के
सुपरविजन में थानाधिकारी थाना
हिण्डोली पवन कुमार पुनि के
नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुये गठित
टीम द्वारा अवैध शराब के साथ
आरोपी प्रधान पुत्र कैलाश देव डुंगरी
काछौला से रघुनाथपुरा रोड, महावीर पुत्र लोडक्या निवासी
बेता पुलिस थाना हिण्डोली जिला
बून्दी को गिरफ्तार कर अवैध देशी
शराब जप्त करने मे सफलता हासिल
की है। कार्यवाही पुलि
इस प्रकार रही
दिनाक 19-03-2024 को गस्त,
अवैध कार्य चैकिग एंव नाकाबन्दी
के दौरान आरोपी प्रधान
कैलाश देव डुंगरी काछौला से
रघुनाथपुरा रोड से कुल 230 पब्वे
देशी सादा मदिरा जप्त की गई तथा
आरोपी महावीर पुत्र श्री लोडक्या
निवासी बेता पुलिस थाना हिण्डोली
जिला बून्दी से कुल 48 पब्वे देशी
सादा मदिरा व विक्री राशी 400/-
रुपये जप्त किये गये तथा आरोपीगण
को गिरफ्तार कर थाना हाजा पर
प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा
रहा है।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...