बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने नेपाल देश के कांतिपुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जाकर स्वैच्छिक रक्तदान किया।
रक्तवीर राजेश खोईवाल नेपाल देश में अंतरराष्ट्रीय ब्लड कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंचे थे दो दिन ब्लड कॉन्फ्रेंस के समय मन में विचार आया कि मुझे नेपाल देश में भी रक्तदान करना चाहिए इसी सोच के साथ राजेश खोईवाल ने नेपाल देश के कांतिपुर हॉस्पिटल में पहुंच कर स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस अवसर पर रक्तदान के समय राजेश खोईवाल के साथ राजस्थान के चार रक्तवीर राम लक्ष्मण मीणा,डॉ.अनिल मर्मिट, रक्तवीर संजय मेघवाल नर्सिंग ऑफिसर, रक्तवीर अजय मेहरा नर्सिंग ऑफिसर कांतिपुर हॉस्पिटल नेपाल में मौजूद रहे।
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल का विदेश में 66वी बार रक्तदान करना नवयुवकों के लिए जागरूकता अभियान है ताकि इससे मेरे बूंदी जिले के और भारत देश के नवयुवक प्रेरित होकर के ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि हो रही ब्लड की कमी को दूर किया जा सके
No comments:
Post a Comment