ad

Wednesday, March 27, 2024

रक्तवीर राजेश खोईवाल काखटीक समाज ने पंचायती पगड़ी बांधकर किया स्वागत। खोईवाल ने देश विदेश में खटीक समाज का नाम किया रोशन,शंकर पहाड़िया

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी खटीक समाज महासचिव वीरेंद्र चोहाला ने बताया कि मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल का रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया है
 खोईवाल के नेपाल पहुंचने पर इंटरनेशनल ब्लड डोनर्स सोसायटी व ब्लड डोनर एसोसिएशन (ब्लोदान) नेपाल के प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति द्वारा खटीक समाज के जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल का जो ऐतिहासिक स्वागत किया गया है
उसको देखकर खटीक समाज के साथ साथ पूरे बूंदी जिले के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं
आज तक जिले के किसी भी व्यक्ति का इतना भव्यता के साथ विदेश में सम्मान व स्वागत नहीं हुआ है
राजेश खोईवाल द्वारा बूंदी जिले ही नहीं अपितु पूरे राजस्थान सहित देश का नाम रोशन किया है
इसी खुशी में आज कागदी देवरा स्थित खटीक मोहल्ले में खटीक समाज द्वारा राजेश खोईवाल का पंचायती पगड़ी बांधकर व माला पहनाकर जोरदार नारेबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया है
वही राजेश खोईवाल ने भी समाज के प्रबुद्ध जनों व बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया एवं समाज को विश्वास दिलाया कि आगे भी समाज व जिले को गौरवान्वित करने के लिए परोपकार के कार्य करता रहूंगा और समाज के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति के सामने भी हमारे सेवा कार्य की चर्चा होगी तो वहा भी समाज बंधुओ का सीना गर्व से चौड़ा होगा, मेरी वजह से कभी भी समाज को या बूंदी जिले के किसी भी व्यक्ति को शर्मिंदा नहीं होना पड़ेगा इस दौरान खटीक समाज जिला उपाध्यक्ष छीतर लाल चंदेल, कस्तूर चंद खटीक, रामजीवन चोहला, शंकर पहाड़िया सुरेश गुगलिया, नरेंद्र खटीक निर्मल बसवाल, राकेश खटीक सोनू खटीक शुभम खोईवाल धर्मेंद्र पहाड़िया,आतिश खटीक,सुरेश खटीक, सहित खटीक समाज के गणमान्य लोग मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...