गोपाल गौ सेवा संस्थान के सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि
रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल का ब्लड डोनर्स एसोसियेशन ब्लोदान नेपाल द्वारा प्रधानमंत्री हस्ताक्षर युक्त प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है
बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल ने देश-विदेश में बूंदी का नाम रोशन किया है
जो की बहुत ही सराहनीय कार्य है एवं बूंदी हाड़ौती के लिए बहुत ही गर्व की बात है
राजेश खोईवाल पिछले 5 से 6 वर्षो से गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़कर गौ माता की सेवा में भी समय समय पर हाजिर रहते है
साथ ही साथ रक्तदान के छेत्र में भी स्वयं 65 बार रक्तदान कर चुके है
एवम हर दिन जरूरत मंद मरीजों के लिए रक्तदान करवा कर अंजान मरीजों का जीवन बचाने का सराहनीय कार्य करते है
आज नेपाल से सम्मानित होकर वापस बूंदी आने पर गोपाल गौ सेवा संस्थान व गौ भक्तो ने मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल का मंत्र उच्चारण के साथ तिलक लगाकर साफा बंधवाकर व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया है
इस दौरान गोपाल गो सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद मीणा, लोकतंत्र गुर्जर रामबाबू शरंगी भवानी शंकर मेघवाल सोनू डगोरिया,शंकर पहाड़िया पत्रकार पुरषोत्तम मीना राजकुमार राठौर अनंत मूंदड़ा, सहित कई गौ भक्त मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment