ad

Wednesday, March 27, 2024

रक्तवीर राजेश खोईवाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल में हुवे सम्मानित।इंटरनेशनल बल्ड कॉन्फ्रेंस से विश्व में स्वेच्छिक रक्तदान का बढ़ेगा प्रतिशत,खोईवाल

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी। मानव सेवा समिति के कर्मठ कार्यकर्ता रवि कुमार ने बताया की समाज सेवी व रक्तवीर राजेश खोईवाल को स्वयं 65 बार रक्तदान करने पर व रक्तदान महादान जागरूकता अभियान चलाकर देश प्रदेश में पिछले 8 वर्षों में 7 हजार से अधिक रक्तदान करवाने पर  ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ( ब्लोदान), नेपाल एफिलिएटेड टू इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लड ऑर्गेनाइजेशन (आईएफबीडीओ) द्वारा अंतर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया नेपाल में आयोजित कोंफ्रेस में स्वेच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंटरनेशनल ब्लड कान्फ्रेंस का आयोजन 9 और 10 मार्च 2024 को काठमांडू नेपाल देश में किया गया। कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथियों ने सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर नेपाल का राष्ट्रीय गान किया। इस अंतरराष्ट्रीय ब्लड
कांफ्रेंस में राजस्थान भारत के रक्तवीर मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश खोईवाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचण्ड के हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो से सम्मानित किया। इस कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि केन्द्रीय संचार एवं सूचना मंत्री नेपाल रेखा शर्मा एवं अल्जीरिया डॉ अब्दुल मलिक शाह, मेयर ललितपुर चिरी बाबू माहर्जन, डिप्टी मेयर काठमांडू सुनीता दंगोल, मदन कृष्णा श्रेष्ठ,प्रेसिडेंट आईएफबीडीओ डॉ अब्दुल मलिक शाहा, जनरल सेक्रेट्री आईएफबीडीओ इंडिया अपुर्बा घोष, सूर्या कुमारी, मेयर कृष्णा हरि, डॉ रंजन राज भट्ट, डॉ
प्रसाद अधिकारी, डॉ सुंदर प्रसाद
हयेजू, तिरथा महार्जन, दीपक पनेरू,बाबूरतन महार्जन, दुर्गा पहाड़ी, राहुल गेरैया, किरण श्रेष्ठा, जगदीश और सुलोचना आदि मुख्य अतिथि मंचासिन रहे। कार्यक्रम में राजेश खोईवाल ने कहा कि पूरे विश्व में मात्र 1 प्रतिशत लोग ही स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं। इंटरनेशनल बल्ड कॉन्फ्रेंस में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ाने व रक्तदान जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरुक करने पर जोर दिया हैं।
बल्ड कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वैश्विक रक्तदाता एक मंच पर आने से वैश्विक स्तर पर हो रही रक्त की कमी को दूर किया जा सकेगा और समय समय पर इस प्रकार के आयोजन कर स्वेच्छिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाना रक्तदान का प्रतिशत बढ़ाने में मिल का पत्थर जैसा कदम साबित होगा
कार्यक्रम में सभी मुख्य अतिथियों ने रक्तदान वैश्विक स्तर पर स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने विचार रखें।
कार्यक्रम के अंत में सभी भामाशाहो व स्वेच्छिक रक्तदाताओं का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान किया गया इंटरनेशनल कांफ्रेंस का ओर्गेनाईजर ब्लड डोनर्स एसोसिएशन नेपाल ( ब्लोदान) के
प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति ( ब्लोदान), वाईस प्रेसिडेंट एण्ड फोरेन अफेयर्स ऊजोल के सी. वाईस प्रेसिडेंट राजेश श्रेष्ठा, जनरल महार्जन, ट्रेजर
सेक्रेट्री केशब मेकबकाजी महर्जन,सेक्रेटरी बिशनु राज श्रेष्ठा व पुरुषोत्तम खत्री, जनक कुमार खडका आदि पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
मानव सेवा समिति का वैश्विक स्तर पर सम्मान होने पर मानव सेवा समिति के एडवोकेट मुकेश वर्मा एडवोकेट रमेश चंद आजाद, हनुमान भील शुभम खोईवाल, राकेश वर्मा कार्यकर्ता गौरव शर्मा  सहित सभी कार्यकर्ताओं ने नेपाल का धन्यवाद ज्ञापित किया है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...