ad

Wednesday, March 27, 2024

खोईवाल ने अल्जीरिया IFBD प्रेसिडेंट डॉ अब्दुल मलिक का तिरंगा पेन भेंटकर किया स्वागत अल्जीरिया IFBD के प्रेसिडेंट मलिक ने खोईवाल के सेवा कार्य को सराहा

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नेपाल, ब्लड डोनर्स एसोशियन ब्लोडान नेपाल द्वारा आयोजित इंटरनेशनल बल्ड कोंफ्रेस में भाग लेने नेपाल पहुंचे मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की विश्व में हो रही रक्त की कमी को देखते हुए वैश्विक स्वेच्छिक रक्तदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू में ब्लड डोनर एसोशियन ब्लोडान के प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति व संस्था द्वारा तो दिवसीय इंटरनेशनल बल्ड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नेपाल सरकार में केंद्रीय सूचना एवं संचार मंत्री रेखा शर्मा, विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल फेडरेशन बल्ड डोनेशन अल्जीरिया के इंटर्नेशनल प्रेसीडेंट अब्दुल मलिक शाहा ललीतपुर के चेयरमेन चीरी बाबू महाजन, ब्लोडान नेपाल के प्रेसिडेंट सानू बाबू प्रजापति, जिला पुलिस अधिकारी, ललितपुर मंचाशीन रहे। प्रसिडेंट अब्दुल मलिक शाहा ने मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान के तहत वैवाहिक वर्षगांठ,जन्मदिन,पुण्यतिथि महापर्व,या किसी भी खुशी के मौके पर रक्तदान शिविर लगाने की जागरूकता को व ऑन कॉल डोनेशन की सराहना की
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने अल्जीरिया ( IFBD) के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डॉ अब्दुल मलिक शाहा को भारत का दुपट्टा पहना कर व भारतीय स्मृति स्वरूप तिरंगा पेन भेट कर स्वागत व अभिवादन कर भारत आने का निमंत्रण दिया
इस दौरान रक्त कोष फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक अनिल मर्मिट नर्सिंग ऑफिसर ब्लड डोनर राम लक्ष्मण मीणा अजय वर्मा संजय मेघवाल राजेंद्र मीणा आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...