ad

Thursday, March 28, 2024

कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने बूंदी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति तालेड़ा में आने वाले गांवो में पहुंचकर जनसंपर्क किया

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने गुरुवार को बूंदी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति तालेड़ा में आने वाले गांवो में पहुंचकर जनसंपर्क किया । बिरला ने अपने जनसंपर्क की शुरुआत जाखमुंड गांव से की । इसके पश्चात भोतपुरा, नौताड़ा , ब्लॉप, लाबा पीपल, नया बर्धा, केथुदा, सीतापुरा, बरता बावड़ी ,लक्ष्मीपुरा, देवरिया, बरुंधन,लालपुरा , लीलेड़ा व्यावसान, अन्थड़ा मैं पहुंच कर जनसंपर्क किया और ग्राम वासियों व कार्यकर्ताओं ने बिरला का फूल माला पहनकर स्वागत किया । बिरला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में धारा 370 हटी । उन्होंने कहा मोदी सरकार ने आम जिनके लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलाइए उसी से सभी को लाभ पहुंचा है । पूर्व विधायक अशोक डोगरा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में एक नई जागृति आई है । देशवासी अपने अधिकारों के लिए अधिक मुखर हुए हैं । वंचित और अभावग्रस्त वर्ग जो आज तक अपनी परीस्थिति जे परेशान था उसके भी खुशहाल जीवन की राह खुली है । बिरला ने 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की है । इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक डोगरा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया ,तालेड़ा मंडल अध्यक्ष दुर्गा शंकर पटेल ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, भरत शर्मा, जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, पार्षद संदीप यादव, राजेंद्र चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे । यह जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने दी ।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...