ad

Monday, June 17, 2024

रक्तकोष फाउंडेशन का राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन और सम्मान समारोह 2024 जयपुर में आयोजित (संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने किया 82वीं बार रक्तदान

राजेश खोईवाल राजस्थान टीवी न्यूज़
जयपुर। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन और सम्मान समारोह 2024 जयपुर के होटल रोयल ऑर्किड में ज़िला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के आतिथ्य में आयोजित हुआ जिसमें राज्यभर से बड़ी संख्या में रक्तदाताओं ने सहभागिता दर्ज की। मुख्य अतिथि ज़िला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन से राजस्थान के 25 ज़िलों और राजस्थान के बाहर दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलुरु, हैदराबाद आदि महानगरों के रक्तवीर जुड़े हुए है इसके सामूहिक प्रयासों से केवल 6 वर्षों में ही 1200 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर 1 लाख 13 हज़ार यूनिट से अधिक रक्तदान करवाया जाना प्रेरणादायी कदम है। संस्थापक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि रक्तकोष फाउंडेशन के द्वारा सतत रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करवाकर नजदीकी ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त मुहैया करवाया जाता है। इसके लिए किसी भी शुभ दिवस, महापुरुषों की जयंती अथवा त्यौहार- उत्सव के दिन रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जाते हैं। इसके साथ जो प्रतिदिन एमरजेंसी में रक्त की मांग प्राप्त होती है, उसके लिए राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी और जिला शाखाओं का गठन करके सक्रिय युवाओं और समाजसेवी व्यक्तियों को जिम्मेदारी दी गई है। इससे रक्तदान का कार्य बड़े सुगमता से पूरा हो जाता है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल बिश्नोई ने रक्तकोष फाउंडेशन की प्रगति और कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए रक्तकोष फ़ाउंडेशन द्वारा देशभर में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करते हुए इण्डिया बुक ऑफ़ रिकोर्ड और वर्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है। समारोह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार, राष्ट्रीय संयोजक डॉ अनिल मर्मिट ने भी संबोधित किया। रक्तकोष फाउंडेशन का प्रतिवेदन राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा ने प्रस्तुत किया और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नीतिशा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रपति द्वारा फ्लोरेंस नाइटिंगेल मेडल से सम्मानित और रक्तकोष फाउंडेशन की पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय अनीता व्यास को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदान के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए प्रयासों को अनुकरणीय बताया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा रक्तदान जागरूकता कॉफ़ी टेबल बुक, रक्तकोष फ़ाउंडेशन विवरणिका 2024 और पर्यावरण जागरूकता हेतु वन से जीवन अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें राज्यभर के कला कलाकारों की रक्तदान विषयक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया और समें रक्तदान की जानकारी और सावधानियों को साझा किया गया जिसे अतिथियों और सभी आगुंतकों द्वारा रोचक और मनभावन बताया गया। साथ ही रक्तसंग्रहण वाहिनी में कई रक्तदाताओं ने रक्तदान भी किया जिसमें रक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने 82वीं बार रक्तदान करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा संस्थागत श्रेणी में रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर राज्य स्तरीय रक्तदान ज़िला सम्मान 2023 में श्रीगंगानगर ज़िले को प्रथम स्थान, बाड़मेर ज़िले को द्वितीय स्थान एवं चूरु ज़िले को तृतीय स्थान से और 2024 में श्रीगंगानगर ज़िले को प्रथम स्थान, बारां ज़िले को द्वितीय स्थान एवं हनुमानगढ़ ज़िले को तृतीय स्थान से नवाज़ा गया। व्यक्तिगत श्रेणी में रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित कार्ल लैण्डस्टिनर रक्तदान अवार्ड 2023 लोकेश प्रजापति कोटा को एवं कार्ल लैण्डस्टिनर रक्तदान अवार्ड 2024 सीए रोहित शर्मा जयपुर को दिया गया। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा कला चर्चा ट्रस्ट के सहयोग से ललित कला अकादमी जयपुर में आयोजित रक्तदान आधारित लाइव पेंटिंग प्रतियोगिता में रितिक पटेल को प्रथम, शकुंतला को द्वितीय व हिमाक्षी को तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। 
राज्य स्तरीय रक्तदान आधारित पोस्टर पेंटिंग, निबंध, कविता / गीत लेखन और रिल्स मैकिंग प्रतियोगिता- 2024 के अन्तर्गत पोस्टर पेंटिंग श्रेणी में अलका शर्मा सीकर, जसवंत जीनगर जालोर, दृष्टि मीणा जयपुर, निबंध लेखन श्रेणी में भीमराज मीणा बारां, रक्ष्मि नामदेव कोटा, हितेश केसरी बारां, कविता/गीत लेखन श्रेणी में रविन्द्र मकवाना सिरोही, शाइस्ता खान टोंक, शायरी बिश्नोई बाड़मेर, रिल्स मैकिंग श्रेणी में मिताली सिंह जयपुर, रोहित शर्मा जयपुर, रूपम चौधरी जोधपुर, प्राची गौड़ जोधपुर को सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय रक्तदान आधारित पोस्टर पेंटिंग, निबंध एवं गीत गायन प्रतियोगिता- 2023 के अन्तर्गत पोस्टर पेंटिंग श्रेणी में रिंशु वर्मा अंबेडकर नगर उ.प्र., जीविका अत्री जम्मू कश्मीर, प्रियंका दाधीच जयपुर, निबंध लेखन में उमाकांत मीणा बारां, अंजलि श्रीवास्तव सीतापुर उ.प्र., मोनिका यादव अलवर, गीत गायन में साक्षी नई दिल्ली, शालू मिश्रा हनुमानगढ़, रीता शर्मा झालावाड़ को सम्मानित किया गया।                                      

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...