ad

Sunday, June 16, 2024

रक्तवीर राजेश खोईवाल राज्य स्तरीय कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड से हुवे सम्मानितरक्तकोष फाउंडेशन के संस्थापक IAS डॉ,जितेंद्र कुमार सोनी ने खोईवाल को किया सम्मानित

राजस्थान टीवी न्यूज़ बूंदी, राष्ट्रिय रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा राज्य स्तरीय रक्तदान अधिवेशन एवम सम्मान समारोह 2024 कार्यक्रम का जयपुर के एक निजी वीवीआईपी होटल में आयोजन किया गया जिसमें रक्तकोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष बूंदी के रक्तवीर राजेश खोईवाल, शिवराज बैरागी रवि कुमार गोंद का रक्तदान के क्षेत्र में किए जा रहे सराहनीय कार्यों की वजह से कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड से सम्मानित किया,अधिवेशन में मुख्य अतिथि जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित रहे व अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने की। रक्तकोस फाउंडेशन के संस्थापक जितेंद्र कुमार सोनी व जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज सुथार राष्ट्रीय महासचिव ताराचंद शर्मा राष्ट्रीय सय्योजक डॉ अनिल मर्मिट,राष्ट्रीय प्रवक्ता नितिशा शर्मा मंचासिन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती,रक्तदान के जनक कार्ल लैंडस्टिनर व स्व,अनिता व्यास की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई व कार्यक्रम में रक्तकोष फाउंडेशन की पुर्व कोषाध्यक्ष स्व,अनिता व्यास को 2 मिनिट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की, मंचासिन अथितियो का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया बूंदी रक्तकोष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित का दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया व रक्तकोष फाउंडेशन संस्थापक iAS डॉ जितेंद्र कुमार सोनी का स्मृति चिन्ह से स्वागत किया। संस्थापक जितेंद्र कुमार सोनी ने सभी को रक्तदान करने व अपने रिश्तेदार व परिचितों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलवाई, इसी क्रम में डॉ सोनी ने टेबल कॉफी पोस्टर का विमोचन व रक्तकोष फाउंडेशन विवरणिका का विमोचन किया,
प्रकृति व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वन से जीवन मुझे अपनाओ, सांसे हो रही कम आओ पेड़ लगाए हम, पोस्टर का विमोचन किया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने रक्तदान जागरूकता को लेकर अपने विचार प्रकट किये
वह रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा जन सेवा के कार्य के साथ जनमानस का जीवन बचाने के लिए, रक्तदान के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की,राजस्थान के सभी जिलों से जिला अध्यक्षों व कार्यकारणी ने कार्यक्रम में भाग लिया सभी ने रक्तकोष की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उसके पश्चात रक्तदान निबंध,रील व अन्य प्रतियोगिताओ में प्रथम द्वितीय तृतिय आने वालों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया
राजस्थान के 25 जिलों से आए रक्त कोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्षों का कार्यकारिणी से संस्थापक डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने वन टू वन बात कर
जनसेवार्थ जरूरतमंद को समय पर रक्त उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक रक्तदान शिविर लगाने व जिला कार्यकारिणी का ब्लॉक स्तर पर विस्तार करने के निर्देश दिए
जालोर जिला कलेक्टर रहने के दौरार डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने रक्त की कमी से जूझ रहा जालोर जिले में रक्त की कमी को दूर करने के लिए 14 जून 2018 में रक्तकोष फाउंडेशन की स्थापना की थी तब से रक्त सेवा करते रहे और कारवा बढ़ता गया और आज देश प्रदेश में रक्तकोष फाउंडेशन के कार्यकर्ता व परिवार रक्त सेवा में काम कर रहे है
रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा देश भर में 6 साल में 1 लाख 13 हजार यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है। ओर राजस्थान के 25 जिलों में और देश के 7 राज्यों में रक्त कोष फाउंडेशन की कार्यकारिणी काम कर रही है
एवं डॉक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने रक्तकोष फाउंडेशन का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र मिलने व, लंदन बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सहित सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...