ad

Wednesday, June 12, 2024

60 वर्ष महिन्द्रा व 40 लाख संतुष्ट किसान महोत्सव में रक्तविर राजेश खोईवाल का किया सम्मानमहिंद्रा फर्म के नेशनल हेड आशीष कुंद्रा ने किया रक्तविर राजेश खोईईवाल का सम्मान

बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज)
बूंदी- महिंद्रा के चेयरमैन सुनील नुवाल ने बताया की महिंद्रा उत्सव नीजी रिसोर्ट गार्डन में धूमधाम से मनाया गया है श्री रंगबाड़ी बालाजी महाराज की असीम कृपा से और किसान भाइयों के अटूट विश्वास, स्नेह और सहयोग से बून्दी महिन्द्रा ट्रेक्टर्स परिवार के गौरवशाली 15 वर्ष पूर्ण होने के साथ दस हजार संतुष्ट एवं समृद्ध किसानों के विशाल परिवार एवं देश में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. के गौरवशाली और सफलता के 60 वर्ष एवं 40 लाख संतुष्ट एवं समृद्ध किसानों, अन्न देवता का विशाल परिवार पूरे भारत वर्ष में होने पर एक भव्य कार्यक्रम और लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या मे किसान भाई मोजूद रहे 
कार्यक्रम में रक्तविर राजेश खोईवाल का सामाजिक सेवा कार्य व रक्तदान के क्षेत्र में गरीबों वंचितों के लिए रक्त उपलब्ध करवाने जैसा पुनीत कार्य करने पर खोईवाल का नेशनल हेड आशीष कुंद्रा द्वारा मोतियों की माला पहना कर व महिंद्रा परिवार का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया
रक्त वीर राजेश खोईवाल ने महिंद्रा परिवार व बूंदी नुवाल परिवार को सम्मान करने के लिए आभार जताया एवं देश में महिंद्रा के 60 वर्ष 40 लाख ट्रैक्टर के संतुष्ट किसान व बूंदी महिंद्रा के 15 वर्ष पूर्ण होने पर 10000 संतुष्ट किसान होने पर बधाई शुभकामनाएं दी
मुंबई से पधारे आशीष कुन्द्रा (नेशनल हेड, फार्म मशीनरी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि ने लगभग 50 किसानों को कार्यक्रम में महिंद्रा ट्रैक्टर की किसानों को चाबियां सौंपी, किसानों ने कार्यक्रम में नारे भी लगाऐ, जूनून लाल है महिन्द्रा ट्रैक्टर कमाल है। महिंद्रा ट्रैक्टर पाकर किसान बहुत खुश नजर आ रहे थे।
सुनील नुवाल ने महिन्द्रा ट्रैक्टर लेने वाले किसानों को महिंद्रा कंपनी‌ बूंदी की ओर से कूपन दिए गए वह कूपन एक बाल्टी में डालकर उनमें से पर्ची निकाल कर लक्की ड्रा में मोटरसाइकिल, फ्रिज, यूपीएस सिस्टम, टीवी आदि किसानों को इनाम में दिए गए।
मुंबई से पधारे आशीष कुन्द्रा (नेशनल हेड, फार्म मशीनरी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि ने महिंद्रा ट्रैक्टर के बारे में बताया कि हमने 55 वर्ष में 30 लाख ट्रैक्टर विक्रय किये। और गत 5 वर्ष में 5 लाख ट्रैक्टर विक्रय
कर अब तक 60 वर्ष में 40 लाख महिंद्रा ट्रैक्टर विक्रय कर किसानों का भरोसा जीता। 
कार्यक्रम में दीपक गुप्ता (स्टेट हेड राज. (E), महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि., मुम्बई), सभापति मधु नुवाल, निदेशक कृषि विभाग बूदी,अर्बन कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, मनन नुवाल, निशांत नुवाल, सहित नुवाल परिवार के सदस्य भी मोजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...