ad

Sunday, August 11, 2024

भामशाह मंडी व्यापारी धवन श्रृंगी ने दूसरी बार डोनेट की एसडीपी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
कोटा.मरीज एवं जरूरतमंद को एसडीपी व ब्लड उपलब्ध कराने का क्रम टीम जीवनदाता का निरंतर जारी है। इसी के अंतर्गत टीम जीवनदाता के प्रयास से शिवपुरी निवासी मरीज जोगिंदर सिंह को ए पॉजिटिव एसडीपी उपलब्ध कराई गई है। 
मरीज के पुत्र ने लगाई गुहार
टीम के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि मरीज के पुत्र अमर सिंह निरंतर परेशान हो रहे थे, ऐसे में उन्होंने एसडीपी की गुहार लगाई। 
वर्द्धमान जैन ने जीवन बचाने का निकला समय
भुवनेश गुप्ता ने मंडी के व्यापारी और टीम जीवनदाता का सहसंयोजक वर्धमान जैन को कॉल किया तो उन्होंने कुछ रक्तदाताओं से संपर्क किया। कॉल करते करते मंडी के व्यापारी धवन श्रृंगी को कॉल किया
 वह परिवारिक समारोह में परिवार समेत व्यस्त थे। मरीज को जल्द ही एसडीपी की आवश्यकता थी, ऐसे में उन्हें अवगत कराया तो वह शीघ्र ही परिवार को वही छोड़ सीधे अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने दूसरी बार एसडीपी डोनेट की है। 
पहले भी ले चुके है सेवा का अनुभव, पत्नी है रक्त हमसफर
वह इससे पूर्व 20 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं। उनकी पत्नी जस्टी भी नियमित रक्तदाता है, उनकी प्रेरणा से ही धवन रक्तदान व एसडीपी कर रहे हैं। धवन मंडी के कार्यों से दिल्ली, नासिक और कई शहरों में आवगमन रहता है फिर भी रक्तदान के कार्यों में उनकी प्राथमिकता सदैव बनी रहती है

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...