(राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी,मोरक्को देश की इंटरनैशनल एकेडमी की डीन सालोआ बेन मौसा द्वारा मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बूंदी भारत के समाज सेवी राजेश खोईवाल को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है
इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ पीस फॉर कल्चर की संस्थापक अध्यक्ष सलौआ बेन मौसा ने
संस्कृति और कला के लिए अंतर्राष्ट्रीय शांति अकादमी के माध्यम से
अंतरराष्ट्रीय और कानूनी मान्यता प्रदान करने वाले संकायों की प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ पीस फॉर कल्चर के निदेशक मंडल द्वारा समाज सुधारक राजेश खोईवाल को मानद डॉक्टरेट की उपाधि देने का निर्णय लिया है।
समाज सेवी राजेश खोईवाल द्वारा पिछले 10 वर्षो से रक्तदान के छेत्र में व समाज सेवा में अपना सभी जरूरी काम छोड़कर व महत्पूर्ण समय देकर बारीकी से कार्य करते आ रहे है राजेश खोईवाल समाज सेवा में अपना सब कुछ समर्पण कर चुके है और कला,अरब दुनिया और बाकी दुनिया में विज्ञान, ज्ञान और शांति की संस्कृति को फैलाने के असाधारण और अद्भुत प्रयासों की मान्यता को देखते हुवे
अंतरराष्ट्रीय और कानूनी मान्यता द्वारा दी गई संकायों के बाद, इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ पीस फॉर कल्चर के निदेशक मंडल की एक राय जारी करने का निर्णय लिया
और कला, विज्ञान की संस्कृति के प्रसार में किए गए असाधारण और अद्भुत प्रयासों की मान्यता में,
अरब जगत और विश्व में ज्ञान और शांति के लिए किए जा रहे कार्यों को देखते हुए बूंदी भारत के समाजसेवी राजेश खोईवाल को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की जाती है
अब आगे से इंटरनेशनल एकेडमी के कानूनी प्रावधानों के तहत यह अपने नाम के आगे डॉ राजेश खोईवाल के तौर संबोधन कर सकेंगे
No comments:
Post a Comment