ad

Sunday, August 11, 2024

अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स लीग द्वारा कर्नल विनो देवराज को भारतीय गौरव सेवा सम्मान प्रदान किया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
उत्तराखंड हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स लीग द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में समाजसेवी कर्नल विनो देवराज को भारतीय गौरव सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है
 इस सम्मान समारोह में उत्तराखंड राज्य के मंत्री, सांसद तथा पूर्व मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया और कर्नल देवराज को बधाई दी। करने देवराज की सेवाओं के सम्मान में उन्हें यह बड़ा पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें कई देशों के सभी गणमान्य लोग और मानवाधिकार नेता मौजूद थे।
समारोह में मुख्य अतिथि के सी त्यागी (राष्ट्रीय महासचिव) जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विनय रुहेला अध्यक्ष दिसातर प्रबंधन, श्यामवीर सैनी राज्य मंत्री चीनी मिल,तीरथ सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड, महामंडलेश्वर स्वामी सदानंद महाराज,स्वामी ललितानंद गिरि, सादाब अध्यक्ष वफ़ बोर्ड उत्तराखंड, नरेश बंसल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष (भाजपा) एवं प्रदेश परिषद सदस्य संसद,मधु भट्ट राज्य मंत्री (उपाध्यक्ष संस्कृति, साहित्य एवं कला परिषद), राम कुमार बलियान, मुकेश कुमार ( एससी/एसटी बोर्ड उत्तराखंड सरकार के सदस्य) रहे
जब कर्नल देवराज से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें जितने अधिक पुरस्कार मिलेंगे, वह उतनी ही अधिक सेवा कर सकते हैं। उन्होंने सभी युवाओं से मरते दम तक अपने उद्देश्य की सेवा के लिए आगे आने को कहा।
उन्होंने उनसे कहा कि जितना हो सके गरीबों की मदद करो और जितना हो सके गरीबों की भलाई करो। साथ ही उन्होंने सभी को भारत के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं.
पुरस्कार मिलने के बाद कर्नल विनो देवराज को  कई लोग बधाई दे रहे हैं. उत्तर भारत और पूर्वी भारत के कई राजनीतिक नेताओं ने मंच पर हाथ हिलाकर और अपना समर्थन और प्रशंसा व्यक्त करके कर्नल देवराज का स्वागत किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...