ad

Monday, September 23, 2024

अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्यवाही अवैध बजरी परिवहन करवाते 03 वाहन मालिक गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया की अवैध बजरी परिवहन पर खनिज विभाग व
सदर थाना पुलिस ने सयुंक्त अभियान चलाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन
में वृत्ताधिकारी वृत्त बून्दी अमरसिंह राठोड के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना सदर भगवान सहाय
पुनि के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये दिनांक 08.05.2024 को 10 अवैध बजरी से भरे ट्रेलर / डम्पर जब्त
कर 10 चालको को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 171 / 2024 धारा 379, 120 ताहि 4 ( 21 )
एमएमडीआर एक्ट थाना सदर जिला बून्दी में दर्ज किया गया। जिसमें बाद अनुसंधान दिनांक 22.09.2024
को 03 वाहन मालिक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। प्रकरण में अनुंसधान जारी है ।
घटना विवरण- पुलिस थाना सदर में प्रकरण संख्या 171 / 24 धारा 379,120 बी ता.हि., 4(21)
एमएम क्यूडीआर एक्ट व 113,114 / 194 एमवी एक्ट थाना सदर जिला बून्दी में दिनांक 08.05.2024 को
जब्तशुदा 10 अवैध बजरी से भरे ट्रेलर / डम्पर के वाहन मालिकान द्वारा अपने-अपने डम्परो में अवैध बजरी
परिवहन करवा रहे थे। जो वक्त घटना गिरफ्तार नही होने से तलाश की गयी जिनको दिनांक 22.09.2024
को 03 वाहन मालिक 1. मोहम्मद आसिफ 2. जहरुद्दीन 3. शमशेर खान को गिरफ्तार करने में सफलता
प्राप्त की हैं। प्रकरण में दिगर अनुंसधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आसिफ पुत्र बाबूद्दीन जाति गद्दी मुसलमान उम्र 23 साल निवासी
होली का खुट, मीरां गेट वार्ड नं. 21 बून्दी थाना कोतवाली जिला बून्दी.
जहरुद्दीन पुत्र नसरुद्दीन जाति गद्दी मुसलमान उम्र 33 साल निवासी तालाब गांव थाना हिण्डोली जिला
बून्दी राज.
 शमशेर खान पुत्र सब्बीर खान जाति गद्दी मुसलमान उम्र 34 साल निवासी जे.पी. कोलोनी, रंगपुर
रोड़ कोटा जंक्शन थाना रेलवे कोलोनी कोटा राज.
पुलिस टीम के सदस्य राजेन्द्रसिंह स.उ.नि., कृष्णकुमार कानि. नं. 855, गजेन्द्र यादव
कानि. नं. 1123 थाना सदर शामिल रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...