ad

Tuesday, September 24, 2024

27 सितंबर को सर्वोदय ग्रुप करेगा ओएसडी राजीव दत्ता का सम्मान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी:सर्वोदय कैंपस मातूंदा बूंदी में 27 सितंबर प्रातः 10 बजे लोकसभा अध्यक्ष के OSD राजीव दत्ता का अभिनंदन किया जायेगा
ग्रुप के चेयरमैन ए जी मिर्जा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल व कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
साथ ही ग्रुप के शिक्षक गणों का भी सम्मान किया जायेगा।कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं के अभिभावक गण,जिले के जन प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रहेगी।कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्र छात्राओं,खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...