ad

Monday, September 23, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर का साफा पहनाकर स्वागत किया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर का राजस्थानी रीति रिवाज के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर आतिशबाजी के धमाका के बीच चुनरी का साफा पहनाकर राठौर तेली समाज द्वारा जोशीला स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बूंदी प्रथम आगमन पर राठौर तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष शौकीन चंद राठौर, राठौर तेली समाज के प्रदेश मंत्री सौभाग्य बिहार राठौर, जिला उपाध्यक्ष निहालचंद सालीवाल, जिला उपाध्यक्ष तरुण राठौर, नगर परिषद बूंदी पार्षद रामराज अजमेरा, राठौर तेली समाज छात्रावास पूर्व अध्यक्ष गणेश नेनावां, पूर्व सरपंच बाबूलाल राठौर, प्रभु लाल राठौर, महावीर राठौर आदि समाज बंधुओ ने बाईपास हाईवे रेलवे स्टेशन के सामने शमशान के बालाजी के पास साफा पहनाकर फूलमाला पहनाकर समाज बंधुओ ने स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर से समाज बंधुओ ने करीब 10 मिनट तक बातचीत की। समाज के कार्यक्रम में आमंत्रित का निमंत्रण दिया। सभी उपस्थित समाज बंधुओ के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर ने हाल-चाल पूछे और समाज के कार्यक्रम में आने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...