ad

Sunday, September 22, 2024

राजस्थान कर्मचारी महासंघ के सत्यवान शर्मा निर्विरोध जिला अध्यक्ष बने

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला शाखा बूंदी के चुनाव, चुनाव अधिकारी पूर्व महासंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक की देखरेख में संपन्न हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पारीक ने बताया कि महावीर शर्मा, प्रदेश अध्‍यक्ष ,अखिल राजस्‍थान राज्‍य संयुक्‍त कर्मचारी महासंघ, के निर्देश पर बूंदी जिला अखिल राजस्‍थान राज्‍य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न कराए गए जिसमें सत्यवान शर्मा निर्विरोध जिला अध्यक्ष चुने गए । पूर्व महासंघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने सत्यवान शर्मा,जिला अध्यक्ष अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ को पद एवं गोपनीयता के साथ- साथ जिले के कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं उनके हितार्थ कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी लीलाधर मिश्रा,पूर्व जिलाध्‍यक्ष, राजस्‍थान ग्राम विकास अधिकारी संघ भी मौजूद रहे । इस मौके पर महासंघ के जिला बून्‍दी के सभी सम्‍बद्ध घटक संगठन राजस्थान आयुर्वेद परिचारक संघ से जिलाध्‍यक्ष हीरालाल सैनी,जाकिर हुसेन,त्रिलोक चन्‍द गुप्‍ता,राजस्थान पंचायती राज एवं माध्य.शिक्षा संघ से जिलाध्‍यक्ष गोपाल मीणा,वेदप्रकाश गौत्‍तम,रामवीर प्रजापत, राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी संघ(आर्थिक एवं सांख्यिकी) से जिलाध्‍यक्ष सुरेन्‍द्र कुमार मीणा,महेश वर्मा, राजस्थान पटवार संघ से जिलाध्‍यक्ष ओमप्रकाश चोपदार,भूपेन्‍द्र सिंह सोलंकी,रमेश कुमार सोमाणी , राजस्थान पंचायती राज अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ से जिलाध्‍यक्ष राजेश कुमार गौत्‍तम,गोपाल लाल वर्मा,संतोष गोपाल सिंह, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ से जिला मंत्री केवल कुमार सैनी,शंकर लाल अग्रवाल, राजस्थान एलएचवी /एएनएम संघ ऑफ राजस्थान से शबनम आरा,गिरजेश हाडा, राजस्थान राज्य अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ से जिलाध्‍यक्ष धमेन्‍द्र जांगिड,अवधेश तिवारी,सुनिल गढवाल, राजस्थान नर्सेज एसोसिएसन बून्‍दी से जिलाध्‍यक्ष अंकित दाधीच,शिव दाधीच,गिरिराज बसुवाल,अखिल राज. राज्य कृषि पर्यवेक्षक संघ से जिलाध्‍यक्ष एवं महासंघ महामंत्री सुरेन्‍द्र सिंह सोलंकी,हरिराम चौधरी,रोडूलाल रेगर, राजस्थान वन विभाग श्रमिक संघ से जिलाध्‍यक्ष रघुनाथ सिंह,कालूलाल गुर्जर,रामस्‍वरूप गोस्‍वामी, राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ से जिलाध्‍यक्ष रामप्रसाद गोचर,कैलाश मेघवाल,राजस्थान काननूगो संघ से राजेन्‍द्र गुप्‍ता,मनोज पारीक, राजस्थान वन अधीनस्थ कर्मचारी संघ से जिलाध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह,हीरालाल गुर्जर,दुर्गालाल मालव, राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला बूँदी आदि के जिला अध्यक्ष /जिला मंत्री तथा तृतीय प्रतिनिधि महासंघ के जिला अध्यक्ष के चुनाव में भागीदारी रहे।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...