बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 30 नवम्बर 2024
अभिभाषक परिषद् बून्दी द्वारा आयोजित खेल सप्ताह 2024 के दौरान कैरम प्रतियोगिता के आज के मैचों का उद्घाटन अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश क्रम 1 डा. विवेक शर्मा एवं अभिभाषक परिषद् बून्दी के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाशचन्द भण्डारी द्वारा किया गया
कैरम प्रतियोगिता के संयोजक हैदर अली एडवोकेट ने बताया कि, एकल कैरम प्रतियोगिता के आज के मैचों में एजाज रिज्वी ने डा. विवेक शर्मा को 2-1 से हराया एवं लूडो में रंजना जोशी, शाहिस्ता परवीन ने कविता कहार, भावना सैनी को हराया
इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला, न्यायिक अधिकारी आदित्य वशिष्ठ, सिद्धांत सक्सेना, अभिभाषक परिषद् के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा, सचिव संजय जैन, अपर लोक अभियोजक शिव तोषनीवाल, मोहम्मद शरीफ, त्रिलोक सरोया, अनिस मोहम्मद, शाहरुख अली, जितेंद्र सैनी, अविनाश गोतम, मुत्तलिब अंसारी, आदि मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment