ad

Tuesday, November 26, 2024

भीम आर्मी एएसपी द्वारा बाबा साहब को माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 27 नवंबर 2024
 भीम आर्मी एएसपी    
बुंदी जिला की टीम द्वारा
  खटकड़ चौराहा के पाटन रोड पर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के
 चित्रछाया पर माल्यार्पण कर 75 वा संविधान दिवस पर
 भारत का संविधान उद्देशिका , पढ़कर
हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-
संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उनके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की
 समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली
 बंधुता बढ़ाने के लिए
 दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर 1949 को एतदद्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मपिरत करते हैं।
जयभीम जय संविधान जय भारत जय आदिवासी जय मुलनिवासी बहुजन समाज के सभी कार्यकर्ता बुंदी जिला अध्यक्ष आजाद प्रेम सिंह बौद्ध, उपप्रधान रामहेत जी बैरवा, मुकेश कुमार मेहरा, वार्ड मेमर कजोड लाल, ठैकेदार गोविंद जारवाल,सुमन कुमारी बैरवा, किस्मत बेरवा, गिरिराज वर्मा, चौथमल, मुकेश कुमार , महावीर वर्मा, बाबा उस्मान भाई, पप्पू,दिपक,जगदीश,राजु रियाणा,मुरादअली, गिरिराज बौद्ध,पहलाद बलदेवपुरा,राजमल बैरवा,रामलछम बैरवा,ओम नागरवाल विनोद जोगी,जोधराज मीणा,लटुर लाल,खाना जी,गीतादेवी,धनी भाई, उर्मिला बौद्ध,कपिल, आदि लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...