(राजस्थान टीवी न्यूज़)
नवंबर 30, 2024
बूंदी में ACB की बड़ी कार्रवाई, 15 हजार रुपए घूस लेते बिजली विभाग के कर्मचारी और दलाल को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
बूंदी जिले में कोटा एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत विभाग के टेक्नीशियन सहित दलाल को गिरफ्तार किया है. दोनों को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि जिले के केशवरायपाटन निवासी किसान से कृषि कनेक्शन देने के नाम पर 40 हजार की रिश्वत मांगी जा रही थी. पहली किस्त के रूप में 15 हजार मांगे तो किसान ने एसीबी को शिकायत की, कोटा एसीबी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रैप की कार्रवाई का जाल बिछाया. दलाल ने जैसे ही पैसे लिए तो दलाल किया गिरफ्तार फिर मामले में फोन पर पैसे प्राप्त करने की जानकारी देने पर टेक्नीशियन पंकज को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल कोटा एसीबी ने दोनों को केशोरायपाटन थाने में पकड़ा हुआ है. सोमवार को कोटा एसीबी कोर्ट भी में पेश किया जाएगा.
कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन देने के लिए मांगे थे 40 हजार रुपए
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह कानावत ने बताया कि कोटा ग्रामीण एसीबी इकाई पर बूंदी जिले के केशवरायपाटन निवासी परिवादी किसान ने शिकायत दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया था की उसकी माताजी के नाम की कृषि भूमि पर विद्युत कनेक्शन है. जिसकी फाइल बूंदी जेवीवीएनएल ऑफिस में लगी हुई है. फाइल पास करवाने की एवज में आरोपी ठेकेदार हरिनारायण पांचाल (प्राईवेट व्यक्ति) द्वारा सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता आदि के नाम पर 40 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.
No comments:
Post a Comment