बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
1/दिसंबर 2024
ग्राम सथूर में श्री खाटूश्याम जी का विशाल नगर भ्रमण बालाजी महाराज के प्रांगण से सथूर के मुख्य मार्गो से होते हुए सास बहु के कुंड होते हुए वापस सथूर चौराहे होते हुए जगात चौराहे होते हुएं तेजाजी महाराज के चौक में सम्पन्न हुई ।
नगर भ्रमण में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा और ग्राम पंचायत सथूर द्वारा स्वागत द्वार लगाकर पुष्प वर्षा और फल वितरण किया गया।
तथा रात्रि में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुकुट शर्मा, प्रहलाद सोलंकी मुकेश कोटवाल,पंकज शर्मा, बाबूलाल भाट, कुनाल भाट, नितेश कुशवाह, दीपक सैन, हेमराज प्रजापत, सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment