ad

Saturday, November 30, 2024

अभिभाषक परिषद् अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने किया कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
1 दिसंबर 2024
अभिभाषक परिषद् बून्दी द्वारा आयोजित खेल सप्ताह 2024 के दौरान कैरम प्रतियोगिता के आज के मैचों का उद्घाटन अभिभाषक परिषद् बून्दी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा द्वारा किया गया
कैरम प्रतियोगिता के संयोजक हैदर अली एडवोकेट ने बताया कि, एकल कैरम प्रतियोगिता के आज के मैचों में चन्द्र प्रकाश जैन ने हैदर अली को 3-1 से,रवि बैरवा ने अय्यूब अली को 3-2 से, और जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला ने अब्दुल मुत्तलिब को 3-1 से हराया एवं कैरम प्रतियोगिता के डब्लस में अजय शुक्ला-संजय जैन की जोड़ी ने गुणवंत महात्मा-अय्यूब अली की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
इस दौरान अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डा. विवेक शर्मा न्यायिक अधिकारी आदित्य वशिष्ठ, अपर लोक अभियोजक शिव तोषनीवाल, मोहम्मद शरीफ, त्रिलोक सरोया, एजाज रिज्वी, शाहरुख अली आदि सहित अनेक अधिवक्तागण मोजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...