बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 1दिसंबर 2024
कोटा पूरे विश्व में 1 दिसंबर को मनाये जाने वाले विश्व एड्स दिवस पर कोटा में एक अनूठा नवाचार हुआ डॉ निधि प्रजापत ने शहर से लेकर गांवों तक किया लोगो को रिबिन बांध कर जागरूक
सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चेरीटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉ. निधि प्रजापति ने कोटा से लेकर बूंदी जिले में स्थित धनेश्वर टोल प्लाजा व वहाँ से पुन: कोटा तक की 100 किलोमीटर की साइकिल यात्रा लोगों को जागरूक करने के लिए की | इस दौरान रास्ते में उन्होंने मिलने वाले राहगीरों को चाहे वह शहर के थे या ग्रामीण परिवेश के सबको एड्स के बारे में रिबिन लगाकर जागरूक भी किया | डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की साइकिल यात्रा सुबह 6 बजकर 30 मिनट से स्वंय के निवास महालक्ष्मी पुरम बारां रोड से प्रारंभ करके बोरखंडी तिराहा से फोर लेन नेशनल हाईवे 27 से होते हुए धाकड़खेडी बाई पास, हैंगिंग ब्रिज, गरड़िया महादेव बाई पास से धनेश्वर टोल प्लाजा तक व वहां से इसी मार्ग से वापसी करते हुए 5 घंटे 10 में 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी की | इस यात्रा को अब वर्ल्ड रेकोद में दर्ज करने हेतु भेजा जायेगा क्योंकि आज तक पुरे विश्व में किसी ने भी अकेले एड्स जैसे गंभीर विषय पर इतनी लम्बी साइकिल यात्रा एड्स जागरूकता दिवस के दिन नहीं की है | वापसी में वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड की अध्यक्षा नीतू मेहता और यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौरव भटनागर ने माला पहनकर हौसला अफजाई की
No comments:
Post a Comment