बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 1 दिसंबर 2024
कोटा.टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने शुरू किया एक छोटा सा अभियान अब जनआंदोलन के रूप में कोटा शहर के जरूरतमंद लोगों की मदद में कारगर साबित हो रहा है। यह ही नहीं जहां एक ओर वह लोगों को मोटिवेट करते हैं तो दूसरी ओर स्वयं भी रक्तदान और एसडीपी डोनेट कर सार्थक उदाहरण पेश करते हैं। भुवनेश गुप्ता ने 108 वीं बार रक्तदान कर लोगों को रक्त के प्रति जागृत किया
भुवनेश गुप्ता का कहना है कि 1994 से वह लगातार रक्तदान करते चले आ रहे हैं, उनकी माताजी शकुंतला गुप्ता को रक्त की आवश्यकता थी, उस समय दो लोगों ने रक्तदान किया जिसमें वह स्वयं भी थे और तभी उन्हें रक्त का महत्व पता चला । उस दिन ऐसा था जब प्रण लिया गया कि जीवन भर जब तक रक्तदान किया जा सकता है रक्तदान करेंगे और इस परिपाटी को वह निरंतर जन जन को जोड़कर निभाते आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति से सम्मानित गुप्ता को गत तीस वर्षी की विश्वसनीय सेवा की बदोलत लगभग एक हज़ार से भी अधिक बार जिला , राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त हो चुका है
पूरा परिवार का सहयोग रहता है उनके इस समर्पण में
गुप्ता की पत्नी डॉ क्षिप्रा गुप्ता ने बताया पूरा परिवार उनका चोबिसो घंटे आने वाली कोई भी मदद के लिए सहयोग करते है । मुंबई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे पुत्र नमन भी इस अभियान में जुड़ चुके है पहले वह छोटे-छोटे रक्तदान शिविर लगाया करते थे। उन्होंने सांस्कृतिक , साहित्यिक , मूवी शो व संगोष्ठियों जैसी गतिविधियों से शहरी , रामीण और कस्बो में लोगों में जागृति पैदा की । धीरे-धीरे यह पौधा वट वृक्ष बन गया और कुछ लोगों द्वारा शुरू किया गया अभियान एक जनआंदोलन के रूप में सेवा कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके है । अब कोटा ही नहीं कोटा बूंदी, बारां, झालावाड़ और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती शहरों से आने वाले लोगों की मदद करते हुए उन्हें रक्त एवं एसडीपी उपलब्ध कराई जा रही है। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि अब लगातार युवाओं को जोड़कर इस अभियान को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है साथ ही अन्य शहरों में भी लोगों की मदद संभव हो सके ऐसा प्रयास व नवाचार किया जा रहा है। इस कार्य में उनका पूरा परिवार टीम जीवनदाता और साथी निरंतर सेवा करते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं।
रक्तदान के पर्याय बन गए है
भुवनेश गुप्ता अब शहर में एक ऐसा नाम है जो रक्त का नाम आते ही लोगों की जुबान पर स्वत: ही आ जाता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जन-जन तक पहुंचे ऐसा उनका निरंतर प्रयास रहता है, लोग आॅफिस जाने से पहले और आने के बाद नियमित रक्तदान करें ऐसी जन जागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है। हर तीन माह में लोग स्वत: ही रक्तदान शिवरों में एवं ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करें, इस अभियान को कारगर करने का प्रयास किया जा रहा है।जब भी लोगो की रक्त व्यवस्था सरलता से नहीं हो पाती तो शहरवासी गुप्ता का नंबर देकर निश्चिंत हो जाते है
चोबीसों घंटे सेवा के लिए सक्रिय है भुवनेश
सूत्र बताते है कि गुप्ता को देर रात जब भी कॉल किया फोरन मदद के लिए सक्रिय हो जाते है डेंगू व कोरोना काल में प्लेटलेट्स व प्लाज़मा की व्यवस्था करने में गुप्ता ने मरीजों को उम्मीदों को पूरा किया और सेकड़ो लोगो की जान बचाई
No comments:
Post a Comment