ad

Sunday, November 24, 2024

पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने दिया सभापति व आयुक्त को ज्ञापन सरकार के आदेश की पालना करवाओ।यदि जनता को 3 दिवस में पट्टा देने के आदेश जारी नहीं किए तो बैठेंगे भूख हड़ताल पर

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) नगर परिषद के वरिष्ठ पार्षद प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने सभापति को ज्ञापन सौंप कर राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने दिनांक 20/3/24 और दिनांक 12/7/24 और उसके बाद भी आदेश जारी कर जिनकी राशि जमा है और जिनके पट्टे पूर्व में भरे जा चुके हैं उनको पट्टे देने का आदेश जारी किया था लेकिन नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन कर पट्टे अभी तक जारी नहीं किए हैं जबकि पूर्व में कार्यवाहक आयुक्त भी सिर्फ खानापूर्ति कर राज्य सरकार के आदेश की पालना नहीं की है इसी दौरान उस समय के तत्कालीन कार्यवाहक आयुक्त अरुणेश शर्मा ने 7 सदस्य टीम बनाकर दिनांक 8/8/24 तक पट्टे देने का लिखित आश्वासन दिया था लेकिन उनके द्वारा भी गोल गोल कर राज्य सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाकर जनता को पट्टे से वंचित रखने का कार्य किया गया ओर फिर आयुक्त की नियुक्ति होने का बहाना बनाया गया लेकिन आज जनता लगभग 1 वर्ष से पट्टों का इंतजार कर रही है इसलिए जनता को जल्द पट्टे दिए जाए जिससे राजस्थान में सरकार की छवि विपरीत प्रभावी ना हो। जनता को उनके पट्टे गत 3 दिवस के अन्दर देकर राज्य सरकार के आदेश की पालना करे अगर ऐसा ना हुआ तो मजबूरी वश हम जनता जनार्दन और जनप्रतिनिधियों को नगर परिषद के बाहर धरना देना होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर परिषद बूंदी और जिला प्रशासन की होगी।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...