ad

Monday, October 31, 2022

खटीक समाज ने छात्रावास भूमि आवंटन की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,! उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) क्षत्रिय खटीक समाज उत्थान जिलाध्यक्ष शंकर लाल बसवाल ने बताया की पिछले 8 से 10 वर्षों से खटीक समाज बूंदी शहर में छात्रावास भूमि आवंटन की मांग करता रहा है 
लेकिन राजनीतिक भेदभाव के चलते 8 से 10 वर्ष बाद भी खटीक समाज को भूमि आवंटन नहीं हो पा रही है
इसलिए खटीक समाज के प्रबुद्ध जन लोगों ने जिला कलेक्टर व पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा से मुलाकात कर जल्द ही बूंदी शहर में छात्रावास के लिए भूमि आवंटन कराने की मांग की है, साथ ही समाज के लोगों ने पिछले आठ 10 वर्ष छात्रावास की भूमि आवंटित करवाने के लिए किए जा रहे संघर्ष पर भी अभी तक भूमि आवंटित नहीं होने से रोष व्याप्त करते हुए सामूहिक बयान जारी कर कहा है 
कि अगर जल्द ही खटीक समाज को छात्रावास की भूमि आवंटित नहीं की जाती है तो खटीक समाज 8,11,2022 मंगलवार को भारी संख्या में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा उसके बावजूद भी अगर वह में आवंटित नहीं की जाती है तो उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,
 इस दौरान खटीक महासभा जिलाध्यक्ष राजेश खटीक गोपाल लाल वर्मा मोतीलाल बसवाल सत्यनारायण बसवाल राजेंद्र कुमार खींची तोलाराम बागड़ी रमेश चंद्र वर्मा तुलसीराम वर्मा मनोज खटीक राकेश सोयल कस्तूरचंद वर्मा मुकेश सोहेल बालमुकुंद सोहेल हेमराज खरेड़िया सोनू चौहान जगमोहन सांवरिया सहित 2 दर्जन से अधिक खटीक समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...