ad

Friday, November 25, 2022

अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी के तत्वाधान मैं ब्लॉकों से हजारों की संख्या में पैरा टीचर्स पहुंचे प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन मे जयपुर


संवाददाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
26 नवंबर 2022 शनिवार
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी के तत्वधान आज दिनांक 25 नवंबर 2022 को बूंदी जिले के पांचों ब्लॉकों से हजारों की संख्या में प्रबोधक एवं पैरा टीचर ने 25 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले प्रबोधक प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के लिए बूंदी से टीमें बनाकर जयपुर रवाना हुए जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी एवं उपसभा अध्यक्ष बलविंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि प्रातः महाकालेश्वर मंदिर पर भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रबोधक भाई बहन जयपुर के लिए रवाना हुई एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष अनीस अहमद ने हरी झंडी बताकर बसों एवं गाड़ियों को रवाना किया बूंदी सम्मेलन संयोजक रणजीत सिंह राजावत एवं सहसंयोजक कल्याण लाल वर्मा ने बताया कि इस विशाल प्रांतीय सम्मेलन में मंच के माध्यम से प्रबोध को लंबित मांगों को मंच के माध्यम से राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा एवं उनके निवारण की गुहार लगाई जाएगी मांगों में पुरानी सेवा की गणना पेंशन परी लाभ में करवाना पैरा टीचर्स का नियमितीकरण प्रबोध को की वेतन विसंगति सम्मानजनक पदोन्नति आदि मांगे सम्मिलित हैं नैनवा ब्लॉक से कन्हैयालाल मोटर तालेड़ा ब्लॉक से भै रू लाल मीणा बूंदी ब्लॉक से ओम प्रकाश शर्मा पाटन ब्लॉक से शीला दा भाई के नेतृत्व में प्रबोध कौ ने इस विशाल प्रांतीय अधिवेशन में दल बनाकर रवाना हुए कोषाध्यक्ष अशोक चोहला उपाध्यक्ष अमर सिंह दुर्गा लाल पवन वैरागी त्रिलोक चंद वर्मा रामस्वरूप शंभू दयाल दा भाई विनोद शर्मा राजेश बेरवा राजेश बेरवा सभा अध्यक्ष दशरथ शर्मा संगीता झा प्रभा गायत्री पंचोली अशोक रावत शिव शंकर मेहरा रामचंद्र मीणा मंजू लता अंजना श्रृंगी मनोज जैन प्रेमलता शर्मा मंजू माहेश्वरी आदि काफी संख्या में प्रबोधक भाई बहन दल बल के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...