(राजस्थान टीवी न्यूज़)
26 नवंबर 2022 शनिवार
राजस्थान शिक्षक एवम पंचायतीराज कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन बूंदी के उद्घाटन सत्र में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, पीपल्दा विधायक रामनारायण जी मीना,पाटन पूर्व विधायक सी एल प्रेमी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महोदय तेज कंवर,जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर,आदि मुख्य अतिथियों ने भाग लिया।*
*उपशाखा अध्यक्ष कापरेन सत्यनारायण मीना ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन में हजारों की संख्या में शिक्षक साथियों ने भाग लिया।
*पीईईओ अध्यक्ष रामराज गोगपुरा ने बताया कि अधिवेशन में तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण करना, एन पी एस की राशि को जमा करवाने के आदेश को रद्द करने,शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करना,आदि अन्य शिक्षक समस्याओं के मुद्दे रखे गए।*
*अध्यापक प्रतिनिधि रघुवीर कुम्हार हरिपुरा ने बताया कि अधिवेशन में शाखा कापरेन से सैकड़ों की संख्या में अध्यापक व अध्यापिकाओ ने भाग लिया।* *फौलाई पीईईओ से दिनेश कुमार जैन, सोनू डोली, रामचरण मीना, हेमराज मीना, नंदकिशोर मीना, जितेंद्र रेगर, मोहन लाल वर्मा, गगन अधिकारी, चेतना बाई सहित कही शिक्षकों ने भाग लिया
*इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन मीना,संरक्षक सुरेश कुमार मीणा, ओमप्रकाश मीना,मस्तराम जी,रामरतन जी, प्रमोद कलाल,त्रिलोक चंद प्रजापत, महिला मंत्री हेमलता मेहरा,ममता मेहता, मांसी मेघवाल,सरिता,मधुबाला,सुशीला,शिमला, कृष्णा,विमला सामरिया,ममता शर्मा,नेहा मीना,विकास,राम प्रकाश जी,रामकल्यां जी, अजय गोतम,राधेश्याम जी,सीताराम जी,अब्दुल वहीद अंसारी,मुस्ताक अली अंसारी, आदि संगठन के कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद रहे
"राजस्थान शिक्षक एवम पंचायतीराज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अधिवेशन के आयोजन की जिम्मेदारी बूंदी जिले को मिली, उसको हमने बेहतर बनाने की कोशिश की है, बाहर जिलों से आए शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए हमने दोनों वक्त खाने की व्यवस्था रखी हैं और रहने के लिए होटल की व्यवस्था भी की है
No comments:
Post a Comment