ad

Saturday, November 5, 2022

राजकीय महाविद्यालय बूंदी महिला कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड मेडल

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़)
यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा मे आयोजित इंटर कॉलेज महिला कबड्डी टूर्नामेंट में pg collage की टीम ने गोल्ड मेडल जीता! जिला कबड्डी संघ एवं nis कबड्डी कोच बुद्धि प्रकाश गुर्जर ने बताया कि collage टीम के सभी खिलाडी जिला कबड्डी संघ द्वारा खेल संकुल मे संचालित कबड्डी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करती है, बूंदी की इन लड़कियो ने बूंदी जिले का नाम रोशन किया है खेल संकुल मे बिना सुविधा युक्त ग्राउंड पर यह लड़किया दोनो टाइम पर प्रैक्टिस करती है, पहले केंद्रीय विद्यालय की girls टीम ने गोल्ड जीता और अब इन लड़कियो ने लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि इन लड़कियो के खेलने के लिए अभी तक खेल संकुल मे कबड्डी मैट नहीं है. जिला सचिव लोकेश जी सुखवाल एवं कोच सुनील चौधरी ने बताया कि इस टीम मे से 5, खिलाडियों कंचन मीणा, पिस्ता मीणा, राशि गुर्जर, अनंतिका गोस्वामी, निकिता साहू, का वेस्ट ज़ोन के लिए चयन हो गया ! कंचन मीणा को बेस्ट खिलाडी के अवार्ड से नवाजा गया.

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...