ad

Friday, November 11, 2022

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा जनचेतना जारी

संवादाता
राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राजस्थान युवा कांग्रेस नवनियुक्त राजस्थान प्रभारी श्रीमान मोहम्मद शाहिद जी के प्रथम बार बूंदी आगमन पर तालेड़ा बाईपास पर युवा कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीश मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । इस दौरान राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा जी का माला व साफा पहनाकर युवा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। युवा कार्यकर्ताओं ने जावेद हुसैन के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी की। प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान घोघरा जी ने कहा कि जल्द ही युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा जो कार्यकर्ता शुरू से संघर्ष कर रहे हैं उन्हें तवज्जो दिया जाएगा ,युवा कांग्रेस द्वारा आगामी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर युवाओं से यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया गया। राजस्थान युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में आज जो भारत जोड़ो यात्रा चल रही है इसको पूरा देश इतिहास में याद करेगा कि देश के नेता हमारे आदरणीय राहुल गांधी जी द्वारा जिस तरह से देश को जोड़ने के लिए संकल्प बंद होकर लोगों को जोड़ने का व देश के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है इसमें हमारे जिले की सीमा से होकर यात्रा का मार्ग है जो हमारे लिए गर्व का विषय है ,युवा कांग्रेस बूंदी के तमाम साथियों से अपील की गई कि यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर यात्रा को सफल बनाना है साथ ही लोगों को जागरूक करना है कि देश में जिस तरह से भ्रष्टाचार बढ़ रहा है उसको रोकने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा, और इसे मिटाना होगा कार्यक्रम के दौरान राजस्थान युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अरबाब खान ने युवाओं को जागरूक किया और इसी तरह से संघर्ष कर युवा कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान किया कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव अमरलाल जादम, प्रदेश सचिव रेखा कलसुवा जी, वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा, सलाम जेड, फिरोज मिलावत, सद्दाम शाह, युवा नेता जावेद जेड, पूर्व सरपंच नवदीप पुरी, किशन नेखाड़ी, तालिक जेड, महावीर बेरवा, वार्ड पंच जोंटी, फरदीन ,मनोज शर्मा, जगजीत सिंह, हंसराज बेरवा, बॉबी गुर्जर, शंकर बेरवा ,बबलू मीणा, मोहम्मद जेड, नसरुद्दीन जेड, परमानंद राठौर, दलवीर गुर्जर, मोईन खान आदिवा कांग्रेस सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...