ad

Saturday, December 10, 2022

ये है महाराष्ट्र की कार्तिका , उम्र मात्र 14 वर्ष...अपने परिवार की सहायता करने के लिए बाइक रिपेयरिंग का काम करती है,

संवादाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
ये है महाराष्ट्र की कार्तिका , उम्र मात्र 14 वर्ष...
अपने परिवार की सहायता करने के लिए बाइक रिपेयरिंग का काम करती है, ये अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ती है..
Royal Enfield, Bullet की स्पेसलिस्ट है, इनकी रिपेयरिंग की हर जानकारी रखती है....
हराम की कमाई खाने वाले मुफ्तखोरों से लाख गुना बेहतर है ये बहन, जो अपनी फ़ीस व जरूरतें खुद इतनी सी उम्र में वहन कर रही है।

ये पुरुषो से नफरत करके ये काम नही कर रही, बल्कि एक कुछ कर दिखाने जज्बा लिए है, ताकि मिशाल बन सके उनके लिए जो सिर्फ पुरुषो को कोसने में ही समय गंवा रही है

इस बेटी को अपना जायज मुकाम जरूर मिलेगा , क्योंकि वो उन पुरुषो को चुनौती दे रही है, जिनकी नजर में लड़कियां औरते कमजोर है ।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...