ad

Friday, December 2, 2022

राज्य सरकार द्वारा संविदाकर्मियों को लेकर बनाये गए नियम संविदा रूल्स 2022में कार्मिकों की अब तक की गयी सेवा की गणना नहीं कर नवीन अनुबंध करवाने के नियम को लेकर कल बून्दी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया

संवादाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़) 2 दिसंबर 2022 बूंदी
राज्य सरकार द्वारा संविदाकर्मियों को लेकर बनाये गए नियम संविदा रूल्स 2022में कार्मिकों की अब तक की गयी सेवा की गणना नहीं कर नवीन अनुबंध करवाने के नियम को लेकर कल बून्दी जिला प्रभारी मंत्री जाहिदा खान को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया और बताया कि 9से20वर्षों तक अपने जीवन को संविदा में अल्पमानदेय पर झोंकने के उपरांत आज उनके पूर्व के अनुभव को शून्य कर नए सिरे से संविदा पर लेने वह भी बिना किसी आर्थिक परिलाभ के, यह सरकार का अन्यायपूर्ण व तानाशाही रवय्या हैं। 
एक ओर राज्य सरकार लाखों रुपयों के विज्ञापन जारी कर पूरे देश मे झूठा प्रचार कर रही हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा 1.10लाख संविदाकर्मियों को नियमित किया गया हैं, जबकि हकीकत में संविदाकर्मियों के बचे खुचे भविष्य के साथ पूर्व अनुभव को शून्य कर खिलवाड़ किया जा रहा हैं।
प्रभारी मंत्री को अपने दर्द से अवगत करवाते हुए संविदा सँयुक्त सँघर्ष समिति जिलाध्यक्ष संजय खान ने बताया कि यदि समय रहते हमारी उचित व वाज़िब माँग का निस्तारण नहीं किया गया तो सरकार व सरकार की रीतियों नीतियों का खुला विरोध किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी।
ज्ञापन के दौरान सँघर्ष समिति से सिराज बानो, यास्मिन परवेज़, शर्मिला अंसारी, गुलफाम मंसूरी, इक़बाल अगवान, मुस्तकीम अंसारी, सफरुद्दीन अंसारी, शावेज़ अली, इस्तिफाक गौरी आदि मौजूद रहें।
यह जानकारी संजय खान ने दी।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...