ad

Friday, December 2, 2022

राजेश खोईवाल को मिला राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान महाराजा वंश वर्धन सिंह ने रक्तवीर राजेश खोईवाल को सोपा राष्ट्रीय रक्तदाता सम्मान पत्र,


संवादाता राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
2 दिसंबर शुक्रवार 2022
मानव सेवा समिति के विधिक सलाहकार एडवोकेट रमेश चंद ने बताया मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान से अब तक 7 हजार से अधिक मरीजों का जीवन बचाया जा चुका है व कई प्रकार के सामाजिक सेवा कार्य बूंदी शहर में किए जा रहे हैं
रक्तदान व सामाजिक सेवा कार्यों की वजह से खंडवा की रजिस्टर्ड संस्था जय महाराणा रक्तदान समूह भारत व पिनक सिलट मैटेरियल आर्ट एसोसिएशन खंडवा के अध्यक्ष सेलू मंडलोई द्वारा मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल को भारतीय रक्तदान सम्मान पत्र से सम्मानित किया है, मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने यह सम्मान पत्र रणजीत निवास में बूंदी के महाराजा वंश वर्धन सिंह के हाथो से प्राप्त किया है, महाराजा वंश वर्धन सिंह ने मानव सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की है, मानव सेवा समिति द्वारा पिछले 5 वर्षो से किए जा रहे सेवा कार्यों में रक्तदान महादान अभियान व कंबल वितरण अभियान वह परिंदा प्यास बुझाओ अभियान, प्रकृति बचाओ पौधा लगाओ अभियान को भी सराहा है, मानव सेवा समिति परिंदा प्यास बुझाओ अभियान की महाराजा वंश वर्धन सिंह ने अपने हाथो से शुरुआत की थी, इस दौरान मानव सेवा समिति के रवि कुमार एडवोकेट मुकेश वर्मा जगदीश प्रजापत सोहन कसोटीया एडवोकेट शंभूलाल हनुमान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...