ad

Thursday, December 1, 2022

राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष ममता शर्मा ने गौवंश के लिए आश्रय देने की मांग करते हुवे राज्य सरकार पर बोला हमला


संवादाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज)
 राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार की पूर्व अध्यक्ष व भाजपा नेता ममता शर्मा ने राजस्थान की गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि हर मोर्चे पर विफल कॉंग्रेस सरकार के मुखिया केवल अपने चमचों को खुश करने व मंत्री, विधायक की "जी हजूरी करके अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं तथा आन जनता के दुःख दर्द से दूर भाग रहे हैं।

श्रीमति शर्मा ने कहा कि राज्य में नाबालिग बालिकाओं के साथ आये दिन

दुष्कर्म, हत्या के मामले बढ़ रहे हैं। सड़के पानी को लेकर लोग बेहाल है। राज्य में

अतिक्रमण की बाढ़ सी आ रही है। सड़के सिकुड़ रही है। संसाधान बढ़ रहे हैं मंगर

राज्य के मुखिया आँखे बन्द करके बैठे हुए हैं।

ममता शर्मा ने कहा कि गो सेवक गौशाला की शरण स्थली की मांग कर रहे हैं जबकि राज्य सरकार भी सेवा के नाम पर गौ अनुदान के रूप में हिन्दू- मुस्लिम सिक्ख ईसाई सभी धर्मों के लोगों से 30% स्टाम्प ड्यूटी के साथ वसूल कर रही है जिसे गौ माता पर खर्च नहीं किया जा रहा है। यही कांग्रेस नेता भी माता की चारागाह भूमि पर अलकमण करके बैठे हुए हैं जिसे बेदखल करने में जिला प्रशासन भी पंगु बनकर देख रहा हैं तथा चोरियों बढ़ रही है। चारागाह भूमियों पर हो रहे अतिक्रमण को मुक्त करवाने में कोई रूची नहीं दिखा रहे हैं।

यह कि बून्दी में गौ सेवकों के धरने को उचित बताते हुए ममता शर्मा ने कहा कि प्रशासन को चाहिये कि रसूखदार लोगों से गौ माता की जमीन मुक्त करवाकर अतिशीघ्र नंदीशाला का निर्माण करावे तथा दर-दर भटकने वाले गौवंशो को नन्दीशाला में ले जाकर उनकी सार-सम्भाल कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवायें अन्यथा जल्द गी सेवकों की मांग नहीं मानी तो उग्र आन्दोलन किया जावेगा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...