ad

Monday, December 12, 2022

बारां भीम आर्मी ने की दलित आदिवासीयो की 250 बीघा जमीन से दबंगों का कब्जा हटाने की मांग


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जिला संयोजक द्वारा बारां जिला मुख्यालय में ग्राम गरडा तहसील किशनगंज में दलित आदिवासी की सहरीया जनजाति की 250 बीघा ज़मीन को अवेध रूप से सत्येंद्र सिंह जाति जाट सिक्ख द्वारा अवेध रूप से कब्जा किए हुए जिसको मुक्त करवाने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के तत्वाधान में विगत 6 महीनो से आंदोलन सक्रिय रूप से जारी है इस संदर्भ में आर पार के मूंड में प्रदेश कोटा संभाग टीम द्वारा 

भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष सुमित अंबेश भरतपुर ने
कहा sp व dm जनता के नौकर है, जनता की लिए काम करें, भीम आर्मी संविधान पद का सम्मान करती है, 
भीम आर्मी का झंडा डंडा बहुत मजबूत है, किसान मजदूर गरीब शोषित वंचित आदिवासी दलित पर अन्याय नहीं सहेंगे

 asp प्रदेश अध्यक्ष डॉ राम लखन मीणा , महासचिव संजय वाल्मकी , कोटा संभाग प्रभारी डॉ धनराज आजाद, मुख्य सचिव बीएम मोखरीया , पूर्व कोटा संभाग प्रभारी महेंद्र पाल,जिला बूंदी विधि सलाहकार रमेश चंद आजाद एडवोकेट, संभाग आईटी सेल प्रभारी बनवारी लाल बोध, कोटा ग्रामीण जिला भेरूलाल अम्बेडकर, बूंदी जिला संयोजक प्रेम नारायण मेहरा, asp झालावाड़ जिला अध्यक्ष फरीद भाई, सह जिला संयोजक दीपक बोध , asp जिला महासचिव अजय डागर, सांगोद तहसील संयोजक बंटी , कनवास तहसील संयोजक धनराज जी , कोटा जिला कोषाध्यक्ष लालचंद बैरवा, आदि समस्त कार्यकर्ता और पधाधिकारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...