ad

Monday, December 5, 2022

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर सांसद दुष्यंत सिंह ने दी प्रतिक्रिया भय नहीं विकास और 36 कौमों का साथ ही हमारी शक्ति है

संवादाता राजेश खोईवाल
(राजस्थान टीवी न्यूज़)
झालावाड़। सांसद दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस को आधारहीन और बेहूदा बयानबाजी से बचने की सलाह दी है। सांसद सिंह ने कहा कि झालावाड़ में भय और आतंक नहीं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की विकास की सोच और 36 कौमों को साथ लेकर चलने की प्रबल शक्ति का साम्राज्य हावी है।
सांसद सिंह ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि झालावाड़ में वसुंधरा राजे के भय के बावजूद राहुल गांधी का भव्य स्वागत हुआ है। दुष्यंत सिंह ने कहा कि श्रीमती राजे ने झालावाड़ में अपने 33 साल के राजनैतिक जीवन में दिलों को जोड़ने का काम किया है। इसीलिए उन्हें पांच बार सांसद और चार बार विधायक चुने जाने का गौरव हासिल हुआ। इसके पूर्व वे धौलपुर से विधायक रहीं। उन्हीं के कुशल नेतृत्व में मैं स्वयं चौथी बार सांसद हूं। यह भय नहीं कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के प्यार का परिणाम है।
सांसद ने कहा कि सरकार के इशारे पर सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र आम जन की पीड़ाओं को दरकिनार कर तथाकथित भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए दिन रात एक किये हुए है। ऐसा पहली बार हुआ है जब कृषि मंडियों और शिक्षा के मंदिरों को बंद कर दिया गया। यात्रा के मार्ग में पड़ने वाले बाज़ारों को बंद करते हुए फुटपाथों पर छोटे मोटे कामों से दो टूक रोटी कमाकर गुज़र बसर करने वाले गरीबों को बेरोजगार कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का संचालन डाइवर्ट कर दिया गया, जो किसी भी रूप में न्यायसंगत नहीं है। उन्होनें सवाल उठाया कि ऐसा कौनसा भय है जिसकी वजह से यात्रा के मार्ग में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात पैदा किए जा रहे हैं। मुझे लगता है कि प्रदेश की जनता को सुरक्षा देने में नाकाम रही सरकार राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर ज़रूरत से ज्यादा संवेदनशील बनी हुई है।

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...