ad

Saturday, December 17, 2022

गरीब सब्जी वालों के लिए 5 दिन से अनशन पर देवराज गोचर की बिगड़ी हालत आईसीयू में गिन रहे अंतिम सांसे


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
नगर परिषद द्वारा पेच ग्राउंड सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेताओं को हटाने के मामले में 5 दिन से नगर परिषद मैं आमरण अनशन पर बैठे कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवराज गोचर की तबीयत बिगड़ने के बाद जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था, जहां पर देवराज गोचर की हालत स्थिर बनी हुई है सभी सब्जी विक्रेता जिला चिकित्सालय के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं, देवराज गोचर की चिंताजनक हालत की सूचना मिलने पर कांग्रेश प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने कांग्रेसी शहर अध्यक्ष देवराज गोचर से कहा कि रेवा द भाया मर मरा जावगो, काई तंत् कोन ई बाता म, भूख हड़ताल तोड़ द, जिस पर देवराज गोचर ने लड़खड़ाती जुबान से बेहोशी की हालत में कहा की जब तक लिखित में सब्जी वालों को बैठने की जगह का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक मैं अन्न जल ग्रहण नहीं करूंगा, सभापति एवं आयुक्त की हठधर्मिता की वजह से सैकड़ों गरीब सब्जी विक्रेता अपनी रोजी-रोटी से वंचित हो रहे हैं, मर जाऊंगा लेकिन सब्जी विक्रेताओं के हक अधिकारों का हनन नहीं होने दूंगा, समझा-बुझाकर हारने के बाद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा उल्टे पांव वापस लौट गए, सब्जी विक्रेताओं के धरना स्थल पर पहुंचे मानव सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने भी समझाइस की एवं संवैधानिक पूर्वक अपने हक अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रस्ताव रखा, सब्जी विक्रेताओं को संबोधित करते हुए खोईवाल ने कहा कि अगर नगर परिषद आपकी बात नहीं मान रही है तो आप न्यायालय का सहारा ले सकते हैं वहां से आपको न्याय जरूर मिल सकता है नगर परिषद सर्वे सर्वा नहीं है, जिस पर सभी आंदोलनकारी सब्जी विक्रेताओं ने चिंतन किया एवं न्यायालय का सहारा लेने का भी विचार किया है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...