ad

Sunday, December 18, 2022

मांधाता मेला आयोजन द्वारा मेले का आमंत्रण पत्र जारीसभी धार्मिक स्थलों पर दिया गया

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़
श्री मांधाता बालाजी मेला आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रशांत मोदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समिति द्वारा श्री महाराव भाव सिंह जी महाराज पुरानी कोतवाली स्थल पर पुजा अर्चना कर पीले चावल भेंट कर मेला आयोजन हेतु आमंत्रण पत्र देकर विमोचन किया
 इसके साथ ही समिति सदस्यों द्वारा चारभुजा मंदिर ,रंगनाथ जी मंदिर ,गुरुद्वारा बाईपास, वाल्मीकि मंदिर, देवनारायण मंदिर, भगवान् मीनेश मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर रेगर मोहल्ला ,चोथमाता मंदिर बाणगंगा, रामेश्वर महादेव बाबा आकोदा आदि देव स्थालो पर भी पहुंच आमंत्रण पत्र दिया गया।
इस दौरान श्री मांधाता बालाजी समिति संयोजक संदिप श्रृंगी ने बताया कि समिति सदस्यों सहित प्रतिदिन बून्दी नगर में भिन्न भिन्न टोलियों द्वारा घर-घर पीले चावल देकर बालाजी महाराज के भक्तों को मेले में सम्मिलित होने का आमंत्रण पत्र दिया जाएगा ।
इस दौरान समिति के मेला समिति प्रभारी सुनील हाड़ोती, पितांबर शर्मा, संरक्षक कालू लाल जांगिड़, रामेश्वर मीणा, महावीर मोदी, विजयंत आमेरा,कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, सचिव स्वपनेश शर्मा, सह-संयोजक सर्वदमन शर्मा, कालू कटारा, गोरव वर्मा , समिति पदाधिकारी गण तुषार पारीक , मनमोहन अजमेरा,पप्पू गुर्जर, भानु प्रताप शर्मा, गौरव भटनागर ,प्रभात जैन, अनिल नंदवाना, मुकुट शर्मा,अर्जुन गुर्जर, गौरव शुक्ला, राजेश शेरगढ़िया, गोल्डी वर्मा,अर्जुन डाबोडिया, लोकेश भल्ला, रमेश वर्मा,पुरणमल लालावत,अमन गोस्वामीजी,पीके सेनी, हनुमान वर्मा,लखन नामा, मयंक,जय सोनी,अभिनव नामा, नवदीप नायक, अंकित शर्मा, दिलवेंद्र सिंह, भोला गुर्जर आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...