ad

Wednesday, December 14, 2022

पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष बी,एल, नवल को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए बैठक कर एकजुट हुआ रैगर समाज,

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
अखिल भारतीय रैगर महासभा की रेगर मोहल्ला बूंदी में बैठक आयोजित हुई जिस के मुख्य अतिथि बी एल नवल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे, कार्यक्रम के आयोजक एवं संचालक कर्ता मुकेश कुमार वर्मा एडवोकेट, कार्यक्रम की अध्यक्षता मोडू लाल वर्मा पूर्व चेयरमैन एवं विशिष्ट अतिथि नेमीचंद वर्मा कोटा रिजोनेंस एमडी महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राम अवतार कुलदीप, राम किशोर रेगर रहे सभी वक्ताओं ने समाज को जागृत होने को शिक्षा पर जोर दिया बाल विवाह और नुक्ता प्रथा को रोकने पर जोर दिया और आगामी 25 12 2022 को अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के संबंध में बीएल नवल के पूरे पैनल को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और 12 वोटों से विजय बनाएं जिससे समाज  के ऊपर आए दिन अत्याचार की घटना से मुक्ति मिल सके और कार्य कर्म मैं उपस्थिति कार्यकर्ताओं ने अपना अपना उद्बोधन समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें चेतराम मेवलिया पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा बूंदी राकेश वर्मा पूर्व जिला महामंत्री युवा कन्यालाल वर्मा पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा बक्सर लाल चंदोलिया बालूराम जी दल्लूपुरा महावीर दलेलपुरा शहर अध्यक्ष सत्यनारायण झड़ोटिया रेगर मोहल्ला बारली बूंदी अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा सीताराम वर्मा राजपाल सब इंस्पेक्टर सत्यनारायण जी झंट वाल बाबूलाल ऑलो ओरिया मोहनलाल आलोओरिया चोत मल आलोरिया दुली चंद वर्मा अध्यापक कालूलाल बैंक मैनेजर मनीष तगाया रोशन लाल वर्मा पूर्व पार्षद राम-लक्ष्मण कन्हैया लाल धर्मराज नंदलाल आदि कार्यकर्ता ने अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल के पैनल को ज्यादा से ज्यादा मतों से जिताने की अपील की

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...