ad

Saturday, December 24, 2022

विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़,क्या कांग्रेस इस तरह जोड़ रही है भारत, पंकज गुर्जर


राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभाग संयोजक पंकज गुर्जर के नेतृत्व में शिक्षक भर्ती सेकंड ग्रेड के पेपर को आउट होने को लेकर राजकीय महाविद्यालय बूंदी के मुख्य गेट पर राजस्थान सरकार के खिलाफ रोड जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और बताया कि राजस्थान में राज्य स्तरीय परीक्षाओं के पेपर लगातार आउट हो रहे हैं राजस्थान सरकार विद्यार्थियों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाई है इससे पूर्व में भी RAS,रीट,वनरक्षक,LDC या किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी परीक्षा हो राज्य स्तरीय परीक्षाओं के पेपर लगातार आउट हुए हैं सरकार उन्ही पेपरों को आउट मान रही है जिनके आउट होने की खबर विद्यार्थियों के बीच में आउट हुई हो जिस पेपर के आउट होने की खबर बाहर नही आती उसको सरकार के द्वारा दबा लिया जाता है 
राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर राजस्थान के छात्रो को पेपर लीक का तोहफा दिया गया है और ऐसा लग रहा है राजस्थान सरकार भारत जोड़ो यात्रा का खर्चा राजस्थान में होने वाले पेपरों को बेच कर निकाल रही है राजस्थान के शिक्षा मंत्री को विद्यार्थियों से माफी मांग कर अपने पद से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए विरोध करने में धर्मेंद्र चौहान,भूपेंद्र गुर्जर,चिराग सिंह,रामराज बगड़वाल,आयुष शर्मा,आर्यन माहेश्वरी,नरेश भड़ाना,रोहित सिंह हाड़ा,वंश,ईशान,हेमंत,जयंत, प्रमोद,उत्कर्ष,यौगेश,परीक्षित,मन्नु,धीरज तुषार,यश,अक्षय,अनुराग हाड़ा,पुनीत आशावत,कुनाल गहलोत,अमन जैन,योगेश डांगी आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...