बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
महामंडलेश्वर सच्चिदानंद स्वामी ने बताया कि
जयपुर सिद्धार्थनगर निजी निवास पर पर डॉ किरोड़ी लाल जी मीणा राज्यसभा सांसद से मुलाकात हुई आगामी 5 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम पूर्णाहुति महा भंडारा ग्राम पंचायत छरकवाडा़ मैं खेड़ा हनुमान जी के स्थान पर होगी जिसमें मुख्य अतिथि डॉ किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद रहेंगे अध्यक्षता के पाटन विधायक चंद्रकांता प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रहेंगे वशिष्ट अतिथि गोपीचंद मीणा जहाजपुर विधायक, अशोक डोगरा बूंदी विधायक पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल जी सैनी साहब भाजपा जिला अध्यक्ष छितर राणा जी रहेंगे पहले डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा दिन में 1:00 बजे कापरेन जन आक्रोश सभा को संबोधित करेंगे उसके बाद दिन के 2:00 बजे छरकवाडा़ पूर्णाहुति भंडारा में पहुंचेंगे उसके बाद 4:00 बजे खटकड़ पानी की टंकी का करेंगे उद्घाटन
No comments:
Post a Comment